
उत्तराखंड में 18 से 22 जनवरी तक बारिश-बर्फबारी की संभावना है
Latest Weather Forecast: 18जनवरी से नया विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। आईएमडी के मुताबिक नए विक्षोभ के कारण 18 से 22 जनवरी तक उत्तराखंड के पांच जिलों में रुक-रुक कर बारिश का दौर चलता रहेगा। साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में 18 से 22 जनवरी तक बर्फबारी भी हो सकती है। उत्तराखंड में पिछले दो दिन से मौसम खराब चल रहा है। आज समूचे राज्य में बारिश और पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हुई है। बारिश और बर्फबारी से राज्य में तापमान काफी कम हो गया है। आज मुनस्यारी, धारचूला, हर्षिल, औली और चौपाता आदि कई स्थानों पर बर्फबारी हुई है। आज राज्य के कई जिलों में तड़के से ही बारिश हुई थी। दोपहर तक बारिश और बर्फबारी का दौर चलता रहा। हालांकि दोपहर के बाद बारिश थम गई थी और आसमान लगभग साफ हो गया था। आईएमडी ने कल यूएस नगर और हरिद्वार जिले के कुछ स्थानों पर कोहरे जबकि शेष 11 जिलों में कुछ स्थानों पर पाले का येलो अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी के मुताबिक समूचे उत्तराखंड में कल मौसम साफ रह सकता है। आईएमडी के मुताबिक 18 जनवरी से उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेगा। उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में 18 से 22 जनवरी तक बारिश के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक 18 से 22 जनवरी तक राज्य में 2500 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की भी संभावना है। लगातार बारिश और बर्फबारी से राज्य में ठंड में बढ़ोत्तरी की संभावना जताई जा रही है। ठंड से राज्य में जन जीवन अस्त-व्यस्त चल रहा है।
Updated on:
16 Jan 2025 05:48 pm
Published on:
16 Jan 2025 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
