
न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी में निकली बंपर भर्ती
NIACL AO Bharti: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने बंपर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है। इसमें 12वीं पास करने वाले युवा भी आवेदन कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छा मौका है। न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने बंपर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है। न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तो आइये जानते हैं पूरी डिटेल...
भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहां करें आवेदन
न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जानकारी के अनुसार प्रशासनिक अधिकारी (जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट) (स्केल I) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया एक अगस्त से शुरू होगी और आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त है. इच्छुक उम्मीदवार NIACL की आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से होगी भर्ती
न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसके तहत कुल 450 पदों को भरा जाएगा। फेज I ऑनलाइन परीक्षा अस्थाई रूप से 9 सितंबर को होगी और फेज 2 ऑनलाइन परीक्षा 8 अक्टूबर, 2023 को आयोजित की जाएगी। भर्ती अभियान स्केल I कैडर में 450 प्रशासनिक अधिकारियों (सामान्यज्ञ और विशेषज्ञ) की 450 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। नोटिफिकेशन से संबंधित पीडीएफ NIACL AO Recruitment 2023 Download Notification PDF से देख सकते हैं।
जानें आवेदन शुल्क
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के अलावा अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। NIACL AO Recruitment 2023 के लिए सबसे पहले NIACL AO की आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें। इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें। रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें। आवेदन फॉर्म भरें। सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। इसके बाद फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।
Updated on:
30 Jul 2023 11:07 am
Published on:
30 Jul 2023 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
