
यूपी में 11 मई से 400 रुपये तक महंगी मिलेगी शराब, जानिये कितनी करनी पड़ेगी जेब ढीली, यहां देखें नई रेट लिस्ट
लखनऊ. लॉकडाउन के कारण भारी पड़ रही अर्थव्यवस्था की मार से उबरने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में शराब की बिक्री की अनुमति दे दी है। केंद्र सरकार की ओर से गाइडलाइन में भी शराब की बिक्री की अनुमति मिलने के बाद राज्यों में इसके दाम बढ़ाने को लेकर होड़ लग गई है। दिल्ली में शराब पर कोरोना टैक्स लगाए जाने के बाद अब यूपी में भी शराब पर कोरोना टैक्स लागू किया गया है। वहीं 11 मई से शराब की बढ़ी हुई दरें राज्य में लागू हो रही हैं। बुधवार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इसके दाम में भारी बढ़ोतरी की घोषणा भी की थी। इसके तहत 500 एमएल से अधिक की बोतल खरीद पर 400 रुपये की वृद्धि की गई है। इसी तरह 65-70 रुपये में बिकने वाली शराब की बोतल में पांच-पांच रुपये की वृद्धि की गई है।
क्या है नई रेट लिस्ट
Published on:
10 May 2020 08:35 am

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
