लेखपाल संबंधित सह-खातेदारों और ग्राम राजस्व समिति की सलाह से खतौनी में हर सह-खातेदार का हिस्सा प्रारंभिक रूप से तय करेगा। यदि जोत पैतृक है तो हर सह-खातेदार का हिस्सा राजस्व संहिता में दी गई उत्तराधिकार की विधि के अनुसार वंशवृक्ष के अनुरूप या यदि कोई पारिवारिक बंदोबस्त हो, तो उसके आधार पर तय किया जाएगा।