30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2024 चुनाव से पहले बीजेपी सहयोगी दल ने मछुआरा समुदाय को SC दर्जे की उठाई मांग, शुरू की पदयात्रा

सत्तारूढ़ भाजपा के सहयोगी निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने रविवार को मछुआरा समुदाय को अनुसूचित जाति (एससी) का दर्जा देने की मांग को लेकर पदयात्रा शुरू की। वहीं, अगले साल देश में लोकसभा चुनाव होने हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Oct 16, 2023

Nishad Party President Sanjay demanding SC for fishermen community Before 2024 elections

निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने मछुआरा समुदाय के लिए एससी दर्जे की मांग को लेकर पदयात्रा शुरू की।

2024 के लोकसभा चुनाव होने में छह महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने रविवार को मछुआरा समुदाय को अनुसूचित जाति (एससी) का दर्जा देने की मांग को लेकर पदयात्रा शुरू की। पार्टी की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गयी। निषाद, मझवार, केवट, मल्लाह जैसी जाति वर्तमान में ओबीसी श्रेणी में शामिल हैं। हालांकि, यह मांग नई नहीं है।

राजनीति जानकारों की मानें तो यह यात्रा 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले हो रही है। निषाद पार्टी लोकसभा चुनाव भाजपा के साथ गठबंधन में लड़ेगी। ऐसे में यह पदयात्रा कुछ नए राजनीतिक संकेत देती है। निषाद पार्टी अध्यक्ष भाजपा के साथ- साथ बिहार के एनडीए सहयोगी में कुछ निषाद नेताओं के आलोचक रहे हैं, जो भी इसी मांग को उठा रहे हैं।

मंत्री के आवास से शुरू हुई पदयात्रा
पहले चरण की शुरुआत लखनऊ में मंत्री के आधिकारिक आवास से पदयात्रा के रूप में हुई। इसका गंतव्य पूर्वी यूपी का जिला संत कबीर नगर है, जहां से मंत्री का बेटा भाजपा के प्रतीक पर सांसद है। पदयात्रा लगभग 2 किलोमीटर दूर 1090 क्रॉसिंग तक चली। यहां से आगे की यात्रा यात्रा कारों से शुरू हुई। 'योगी जी मछुआ आरक्षण वादा पूरा करो' जैसे नारे लगाते हुए, संजय निषाद के साथ लगभग 1000 लोगों ने जुलूस में शामिल होकर मार्च किया।

यह भी पढ़ें: बसपा को चुनौती देने के लिए सियासी जमीन तैयार कर रहे चंद्रशेखर आजाद, जानें भीम आर्मी अध्यक्ष का प्लान

निषाद समुदाय एक महत्वपूर्ण वोट बैंक हैं, जिन्हें सभी पार्टियां लुभाती हैं। खासकर पूर्वी यूपी में। भाजपा के साथ गठबंधन में निषाद पार्टी के 11 उम्मीदवारों ने 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जीते, जिनमें से पांच भाजपा के प्रतीक पर थे।

इस नारों पर संजय निषाद क्या बोले ?
नारे के बारे में पूछे जाने पर, निषाद ने कहा, “जब योगीजी गोरखपुर से लोकसभा सांसद थे, तब से वह अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल करने की हमारी मांग का समर्थन करते रहे हैं। इसलिए, अब जब वह मुख्यमंत्री हैं, तो हमें उनसे बहुत उम्मीदें हैं।

उन्होंने कहा, ''पिछली सभी सरकारों ने हमारी मांग पर दिखावा किया। अब, चूंकि राज्य और केंद्र में डबल इंजन वाली भाजपा सरकार है, हमें उम्मीद है कि हमारी मांग जरूर पूरी होगी।”

संजय निषाद ने बीजेपी को बताया बड़ा भाई
संजय निषाद ने कहा कि भाजपा "बड़ा भाई" है। उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी ऐसा कहा है और फिर से कहूंगा कि हम 2024 के लोकसभा चुनावों में एक साथ काम करेंगे ताकि समुदाय का वोट भाजपा को हस्तांतरित हो सके। लेकिन कुछ नेता ऐसे भी हैं जो शरारत करने पर उतारू हैं और हम सभी को उनसे सावधान रहने की जरूरत है। जहां तक समुदाय को एससी वर्ग में शामिल करने की बात है, यह हमारी लंबे समय से चली आ रही मांग रही है। भाजपा नेतृत्व ही इसे पूरा करेगा, कोई और नहीं।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा महिला आरक्षण कानून, 2024 लोकसभा चुनाव से पहले लागू करने की मांग

Story Loader