7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 22 हजार से अधिक पदों पर जारी करेगा नोटिफिकेशन, जानें किन विभागों में होगी भर्ती

Notifications for More than 22 Thousand Posts of UPSSSC Soon- उत्तर प्रदेश में आचार संहिता (Code of Conduct) लागू होने से पहले 22 हजार पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा। 24 अगस्त को आयोजित की गई प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के परिणामों की घोषणा के बाद राज्य में 22 हजार से भी अधिक रिक्त पदों पर बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Notifications for More than 22 Thousand Posts of UPSSSC Soon

Notifications for More than 22 Thousand Posts of UPSSSC Soon

लखनऊ. Notifications for More than 22 Thousand Posts of UPSSSC Soon. उत्तर प्रदेश में आचार संहिता (Code of Conduct) लागू होने से पहले 22 हजार पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा। 24 अगस्त को आयोजित की गई प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के परिणामों की घोषणा के बाद राज्य में 22 हजार से भी अधिक रिक्त पदों पर बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। राज्य में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा निकाली जाने वाली ग्रुप सी की भर्तियों में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का पेट (PET) में हिस्सा लेना अनिवार्य कर दिया गया है। इसी वजह से पेट के परिणामों की घोषणा के बिना इन रिक्त पदों पर भर्ती नहीं आयोजित की जा रही थी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 22,794 पदों पर की जाने वाली भर्तियों के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।

इन पदों पर होगी भर्ती

मार्च 2022 से पहले उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के राजस्व लेखपाल के 7882 पदों, स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 9212 पदों, आशुलिपिक व समान योग्यता वाले 2000 पदों और प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ, एक्सरे प्राविधिक के 1200 पदों, गन्ना पर्यवेक्षक के 2500 पदों, कनिष्ठ सहायक पर भर्ती के लिए परीक्षा करवाने का ऐलान किया है। इसमें राजस्व लेखपाल की परीक्षा नवंबर में, गन्ना पर्यवेक्षक की परीक्षा फरवरी में, कनिष्ठ सहायक एवं आशुलिपिक के 2000 पदों और प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ एवं एक्सरे प्राविधिक के 1200 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा मार्च 2022 में आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें:बदलते मौसम के साथ बिगड़ी आबोहवा, सांस के रोगियों के लिए तकलीफदेह, रखें इन बातों का ध्यान

ये भी पढ़ें: आधार कार्ड में एक से ज्यादा बार अपडेट कर सकते हैं यह जानकारियां, जानें क्या है पूरा प्रोसेस