22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब दुपहिया वाहन पर पीछे बैठने वाले को भी पहनना होगा हेलमेट!

कैबिनेट बैठक आज।संविदा पर 40 हजार सफाई कर्मियों की भर्ती के प्रस्ताव को भी मिलेगी मंजूरी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashish Kumar Pandey

Jun 23, 2016

bike

bike

लखनऊ.
अब उत्तर प्रदेश में भी दोपहिया वाहनों (स्कूटर, मोटर साइकिल आदि) के चालक के साथ ही पिछली सीट पर बैठने वाले के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। परिवहन विभाग के इस प्रस्ताव को गुरुवार को कैबिनेट से मंजूरी मिल सकती है।


गुरुवार को कैबिनेट की बैठक होने वाली है। बैठक में नगरीय निकायों में संविदा पर 40 हजार सफाई कर्मियों की भर्ती सहित तकरीबन तीन दर्जन प्रस्तावों को मंजूरी मिलने के आसार हैं।सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या में तेजी से हो रहे इजाफे पर अंकुश लगाने की मंशा से सरकार ने दोपहिया वाहनों पर सवारी करने वालों को भी हेलमेट पहनने का प्रस्ताव तैयार किया है, इसमें पीछे बैठने वाले व्यक्ति के हेलमेट न लगाये होने पर जुर्माना का भी प्रस्ताव है। कैबिनेट इसे मंजूरी दे सकती है।


इसके अलावा गरीब अल्पसंख्यक माता-पिता की बेटियों के विवाह का अनुदान 30 हजार रुपये किये जाने का भी प्रस्ताव है। नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतों में संविदा पर 40 हजार सफाई कर्मियों की भर्ती के प्रस्ताव को भी कैबिनेट स मंजूरी मिल सकती है। शहरों को साफ-सुथरा रखने के लिए मुख्यमंत्री ने संविदा पर 40 हजार सफाईकर्मी रखने की घोषणा की थी। कैबिनेट के फैसले के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू भी हुई थी, मगर आरक्षण के संबंध में स्थिति स्पष्ट न होने के कारण प्रक्रिया पर अमल रोक दिया गया था। आरक्षण की स्थिति को स्पष्ट करते हुए संबंधित प्रस्ताव गुरुवार को कैबिनेट के सामने रखा जाएगा। इसके साथ ही कैबिनेट में अन्य कर्इ प्रस्ताव रखे जाएंगे जिसके मंजूरी मिलने की उम्मीद है।