
train
लखनऊ। चारबाग रेलवे स्टेशन पर नो पार्किग जोन में वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ रेकी कसने के लिए जीआरपी ने बीते एक सितम्बर से ई चालान की शुरुआत की थी। इसकी सफलता को देखते हुए प्रदेश के इलाहाबाद, वाराणसी, कानपुर, आगरा, गाजियाबाद समेत अन्य बड़े स्टेशनों पर ई-चालान की शुरुआत की जाएगी। यह जानकारी अपर पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने जीआरपी चारबाग में ई-चालान की समीक्षा के बाद दी।
उन्होंने बताया कि चारबाग स्टेशन परिसर में बीते एक सितम्बर से ई चालान की शुरुआत की गयी थी। इसके लागू होने के बाद जहां परिसर में नो पार्किग जोन में खड़े होने वाले वाहनों की संख्या में कमी आयी, वहीं 28 सौ से ज्यादा वाहनों का ई-चालान हुआ। श्री अग्रवाल ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर लागू ई चालान के बारे में श्री अहमद से बातचीत की। बताया जा रहा है कि यातायात पुलिस इस व्यवस्था को अन्य शहरों में लागू कराने की तैयारी में है। इस मौके पर एडीजी रेलवे ने अपने वाहन का ई-चालान का डेमो परिसर प्रभारी उपनिरीक्षक चन्द्रहास मिश्र से कराकर कार्यपण्राली की जानकारी हासिल की।
Published on:
06 May 2015 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
