
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में थ्री जी के बीटीएस लगाने के बाद बीएसएनएल ने कानपुर में बीटीएस बदलने का कार्य शुरू कर दिया है। एक माह में कानपुर के सभी बीटीएस बदलकर तेज गति की थ्री जी सेवा शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद बनारस तथा इलाहाबाद में थ्री जी के बीटीएस बदलने का कार्य शुरू किया जाएगा। राजधानी सहित प्रदेश के अधिकतर जनपदों में बीएसएनएल का मोबाइल नेटवर्क बीते पांच साल से खस्ताहाल है।
एक साल पहले पुराने टावरों को बदलकर जेडटी कम्पनी के नये बीटीएस लगाये जा रहे हैं। सबसे पहले सीतापुर व उन्नाव में थ्री जी के नये बीटीएस लगाकर सेवाओं का परीक्षण किया गया। परीक्षण सफल रहने पर लखनऊ के सभी पुराने बीटीएस हटाकर उनके स्थान पर नये लगा दिये गये हैं। यूपी ईस्ट सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक एच आर शुक्ल ने बताया कि कानपुर में 192 बीटीएस बदलने का कार्य चल रहा है। इनमें 45 पुराने बीटीएस हटाकर उनके स्थान पर नये लगाये जा चुके हैं।
