11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के मदरसों में अब गणित, विज्ञान और नागरिक शास्त्र की भी होगी पढ़ाई

Now Maths, Science and Civics will also be taught in Madrasa of UP- उत्तर प्रदेश मदरसा (Madarsa) शिक्षा परिषद ने तय किया है कि अब गणित, विज्ञान और नागरिक शास्त्र भी पढ़ाया जाएगा। कक्षा एक से 12 तक की सभी कक्षाओं में इन विषयों को अनिवार्य कर दिया गया है। आगामी शैक्षिक सत्र से इसे लागू किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Now Maths, Science and Civics will also be taught in Madrasa of UP

Now Maths, Science and Civics will also be taught in Madrasa of UP

लखनऊ. Now Maths, Science and Civics will also be taught in Madrasa of UP. उत्तर प्रदेश मदरसा (Madarsa) शिक्षा परिषद ने तय किया है कि अब गणित, विज्ञान और नागरिक शास्त्र भी पढ़ाया जाएगा। कक्षा एक से 12 तक की सभी कक्षाओं में इन विषयों को अनिवार्य कर दिया गया है। आगामी शैक्षिक सत्र से इसे लागू किया जाएगा। अभी तक सिर्फ उर्दू, हिंदी व अंग्रेजी ही अनिवार्य विषय होते थे। एनसीईआरटी की किताबों से इनकी पढ़ाई करवाएगा।

नवगठित उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की मंगलवार को हुई पहली बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद की अध्यक्षता में हुई मदरसा बोर्ड की बैठक में तय किया गया कि तहतानिया (प्राइमरी), फौकानिया (जूनियर हाईस्कूल), मुंशी/मौलवी (हाईस्कूल) एवं आलिम (इंटरमीडिएट) में भारत का इतिहास, नागरिक शास्त्र, प्रारंभिक विज्ञान व प्रारंभिक गणित विषय अनिवार्य रूप से पढ़ाया जाएगा। इसके अलावा तृतीय श्रेणी व चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी।

बहुत सारे काम होंगे ऑनलाइन

मदरसा में बहुत सारे काम ऑनलाइन होंगे। जल्द ही आईटी सेल का गठन किया जाएगा। इससे मदरसा बोर्ड भी अपने कार्यों की निगरानी ठीक ढंग से कर सकेगा। इससे भविष्य में ई-ऑफिस की भी राह खुलेगी।

ये भी पढ़ें: यूपी सरकार का ऐलान, विश्वविद्यालय टॉपरों के नाम से भी बनेगा गौरव पथ

ये भी पढ़ें: त्योहार में जमकर कीजिए सोने की खरीदारी, इस हफ्ते गिर गए सोने के दाम, जानें नया रेट