
इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों पर लगेगी रासुका, सम्पत्ति होगी जब्त
लखनऊ. Corona medicines Update. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने दवाओं की कालाबाजारी, अफवाह फैलाने और माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाई है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि ऐसे लोगों के पर रासुका लगाया जाएगा। गैंगस्टर व एनएसए के तहत कठोरतम कार्रवाई की जाएगी और इनकी सम्पत्ति जब्त की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ संचालित की जा रही है। प्रदेश के सभी जिलों के सभी छोटे-बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी। ऑक्सीजन की मांग और आपूर्ति में संतुलन बनाने की आवश्यकता है। प्रदेश में कहीं भी ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी।
रेमडेसिविर का अभाव नहीं
मुख्यमंत्री ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रेमडेसिविर जैसी जीवन रक्षक दवाओं का प्रदेश में कोई अभाव नहीं है। हर दिन इसकी आपूर्ति बढ़ाई जा रही है। केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश को अतिशीघ्र रेमडेसिविर के सवा लाख वायल प्राप्त हो जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रेमडेसिविर आदि जीवनरक्षक दवाओं के वितरण में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए। चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार आवश्यकता के अनुरूप सभी को दवा उपलब्ध कराई जाए। दवाओं की आपूर्ति के साथ-साथ इसके वितरण को भी बेहतर बनाया जाए। निजी मेडिकल कॉलेजों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित नहीं है वहां यह काम जल्द शुरू किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड केयर फंड और उद्योग जगत के सीएसआर फंड का इस कार्य में बेहतर उपयोग किया जा सकता है।
Published on:
24 Apr 2021 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
