3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इस दिग्गज नेता का दावा- अखिलेश के कई विधायक मेरे सपंर्क में हैं, क्या एनसीपी जैसा होगा सपा का हाल?

UP Politics: महाराष्ट्र के बाद अब यूपी में अखिलेश यादव के खेमे में टूट होने वाली है। ऐसा दावा सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने किया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Jul 03, 2023

akhilesh_yadav.jpg

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

UP Politics: महाराष्ट्र में शनिवार को एनसीपी के नेता और पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने भाजपा की अगुआई वाले गठबंधन यानी एनडीए का दामन थाम लिया है। आठ विधायकों के साथ अजीत पवार राजभवन पहुंचे और यहां उन्होंने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद से देश में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई।

सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र के बाद अब यूपी के राजनीति में भी घमासान मच सकता है। दरअसल सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया कि कि समाजवादी पार्टी कई विधायक हमारे संपर्क में हैं।

यह भी पढ़ें: चंबल नदी की तेज धार के बीच बंद हुआ स्टीमर, 100 लोग थे सवार, बड़ा हादसा होने से टला
सपा टूटने के कगार पर है: राजभर

राजभर ने एबीबी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा, “सपा भी जल्द टूटेगी। सपा टूटने के कगार पर है। सपा के बहुत सारे नेता और विधायक हमारे साथ हैं। सपा का हाल भी एनसीपी जैसा होने वाला है। अब आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी भी सपा के साथ नहीं हैं। अखिलेश यादव और जयंत चौधरी का गठबंधन टूटने के कगार पर पहुंच चुका है। जयंत चौधरी भी हमारे संपर्क में हैं। समय आने पर सबको पता चल जाएगा।”

अजीत के पास 40 से अधिक विधायक
वहीं, सूत्रों की मानें तो अजीत पवार के साथ एनसीपी के 40 से अधिक विधायक और करीब छह विधान पार्षद हैं। गौरतलब है कि राकांपा के महाराष्ट्र विधानमंडल में 53 विधायक और विधान पार्षद हैं। अजित पवार ने दावा किया है कि राकांपा में विभाजन नहीं हुआ है और सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों ने सरकार में शामिल होने का फैसला किया है।

बता दें कि बीजेपी ने रविवार को महाराष्ट्र की राजनीति में जो सियासी उलटफेर किया, उससे एक ही तीर से दो निशाने साध लिए गए हैं। जहां एक तरफ महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी का कद बढ़ा है तो वहीं विपक्षी एकता को भी चोट पहुंची है। अजित पवार के आने से भाजपा को लोकसभा चुनाव के लिए नया पार्टनर मिल गया है, जो कि शिंदे के लिए दबाव वाली स्थिति है।

यह भी पढ़ें: Gonda News: यूपी STF ने 50000 इनामी बदमाश को धर दबोचा, 13 से अधिक दर्ज हैं मुकदमें