11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ में सुभासपा की रैली : मंत्री ओम प्रकाश राजभर आज तोड़ सकते हैं बीजेपी से नाता

लखनऊ में सुहेलदेव समाज पार्टी की रैली आज, मंत्री ओम प्रकाश राजभर कर सकते हैं बड़ा ऐलान...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Oct 27, 2018

suheldev bhartiya samaj party rally in lucknow

लखनऊ में सुभासपा की रैली : मंत्री ओम प्रकाश राजभर आज तोड़ सकते हैं बीजेपी से नाता

लखनऊ. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर मंत्री तो योगी सरकार में हैं, लेकिन बीजेपी को घेरने का कोई मुद्दा नहीं छोड़ते। वह आये दिन बीजेपी सरकार पर तीखे शब्दबाण छोड़ते रहते हैं। बीते दिनों गोंडा पहुंचे राजभर ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था। सुहेलदेव पार्टी के 16 वर्ष पूरे होने पर वह आज यानी 27 अक्टूबर को लखनऊ में रैली का अपनी ताकत का अहसास कराएंगे। सियासी गलियारों में चर्चा है कि वह आज योगी मंत्रिमंडल से अलग होने का ऐलान कर सकते हैं। इतना ही नहीं, वह भारतीय जनता पार्टी से भी नाता तोड़ सकते हैं। बीते दिनों मंत्री राजभर ने एक हिन्दी न्यूज चैनल से बातचीत में कहा था कि पार्टी के स्थापना दिवस समारोह एक अवसर पर वह मजबूरन कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

मंत्री राजभर आये दिन अति पिछड़ों को आरक्षण, कानून-व्यवस्था, महंगाई समेत कई मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरते रहते हैं। उनका कहना है कि 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने जनता से जो वादे किये थे, पूरे नहीं किये। उन्हें जब भी मौका मिलता है, सावर्जनिक मंच से बीजेपी की खिलाफत करने से नहीं चूकते। अलग चुनाव लड़ने की धमकी भी देते हैं।

सार्वजनिक मंचों से बीजेपी पर निशाना साधा
इतना ही नहीं वह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संग मंच तो शेयर करते हैं, लेकिन कई मौकों पर उनमें बात होती नहीं दिखी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय, उन्हें कई बार हद में रहने की चेतावनी दे चुके हैं, बावजूद वह अड़ियल रुख अपनाये हैं। उल्टे उन्हें ही गिरेबान में झांकने की नसीहत देते हैं। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि एक रणनीति के तहत भारतीय जनता पार्टी उन्हें बर्दाश्त कर रही है।

मंत्री राजभर बीजेपी की मजबूरी!
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के पास ओम प्रकाश राजभर, अनुप्रिया पटेल और केशव प्रसाद मौर्या के अलावा बीजेपी के पास ऐसा कोई बड़ा चेहरा नहीं है, जो ओबीसी वोटर को पार्टी के साथ जोड़े रख सके। ऐसे में मंत्री राजभर के खिलाफ उठाया गया कोई भी पिछड़ों को बीजेपी से नाराज कर सकता है। वैसे भी बीजेपी के रणनीतिकारों का मानना है कि मंत्री ओम प्रकाश राजभर का सरकार विरोधी रुख नाराज ओबीसी वोटर्स को विपक्षी खेमे में जाने से रोकने में सक्षम है।

देखें वीडियो...