लखनऊ

लखनऊ में  हरेश्वरनाथ महादेव मंदिर में एक दिवसीय बाल रामलीला का मंचन

लखनऊ के इस महादेव मंदिर का जल्द ही होगा जीर्णोद्धार, तैयारी शुरू हो चुकी है। सभी सदस्य सहयोग कर रहे है।

less than 1 minute read
Oct 29, 2023
बच्चों ने बाल रामलीला का मंचन किया

बाला गंज बरी रोड स्थित श्री हरेश्वरनाथ महादेव मंदिर,ट्रस्ट की ओर से 12वां श्री श्री दुर्गा पूजा उत्सव का आयोजन मंदिर में 15 से 23 अक्टूबर तक किया गया है। महानवमी के अवसर पर महाआरती का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर भक्तों ने आरोग्य की कामना करते हुए मेवे ,हलवे और चने का भोग लगाया। कार्यक्रम के आयोजक अवधेश कुमार ने कहा कि लखनऊ लक्ष्मण जी की नगरी है उनकी इस नगरी में प्रभु राम की लीला का व्याख्यान ना किया जाए यह हो ही नहीं सकता।

नवरात्री में देवी की पूजा अर्चना बढ़ी धूमधाम से की गई

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोग अर्पित करने का पुण्य अर्जित किया गया। वहां प्रथम देव गणपति और महादेव के पूजन के उपरांत मां दुर्गा, मां काली, मां संतोषी,मां शीतला देवी, मां सरस्वती के साथ कृष्ण प्रिया राधा जी का भी पूजन-अर्चन किया गया।

बच्चों ने बाल रामलीला का मंचन किया
उन्होंने बताया कि जल्द ही इस मंदिर का जीर्णोद्धार भी किया जाएगा। शाम को एक दिवसीय बाल रामलीला का मंचन किया जायेगा। उपस्थित लोगों ने बच्चों के अभिनय को बहुत सराहा।

Published on:
29 Oct 2023 08:41 am
Also Read
View All

अगली खबर