
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने मदरसों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख 30 जनवरी से बढ़ाकर 10 फरवरी तक कर दी है। मदरसा बोर्ड पोर्टल (http://madarsaboard.upsdc.gov.in) पर अभी तक सिर्फ 16,586 मदरसों ने ही अपना विवरण अपलोड किया है, जबकि कुल मदरसों की संख्या 19,143 है। शेष मदरसों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होना अभी भी बाकी है।
उत्तर प्रदेश सरकार मदरसों को ऑनलाइन करने की वजह शिक्षा में पारदर्शिता लाना बता रही है। सरकार ने मदरसों के लिए एक अलग ऑनलाइन पोर्टल (मदरसा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड पोर्टल) लॉन्च किया है, जहां मदरसे ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार राहुल गुप्ता ने बताया कि छात्रों के भविष्य को देखते हुए मदरसों के पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि 10 फरवरी तक जिन मदरसों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं होगा, वहां के छात्रों को बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा। साथ ही ऐसे मदरसों की मान्यता भी निरस्त कर दी जाएगी।
ऐसे कराएं मदरसों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- उत्तर प्रदेश मदरसा ऑनलाइन रजिस्टर करवाने के लिए वेबसाइट ( http://madarsaboard.upsdc.gov.in/ProcessClosed.aspx) पर जायें।
- होम पेज की तीसरी श्रेणी में दिखाई देने वाला मदरसा पंजीकरण पर क्लिक करें।
- यहां पंजीकरण के लिए अनिवार्य जानकारी भरनी होगी।
- डिटेल भरने के बाद नया पासवर्ड बनाने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पक्रिया पूरी करने के बाद आवेदनकर्ता अपनी आईडी और पासवर्ड के माध्यम से मदरसा पोर्टल में कभी भी लॉगिन कर सकता है।
मदरसे का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने जा रहे हैं तो ये डिटेल लेकर जाएं
- मदरसों के शिक्षकों व शिक्षणोत्तर कर्मचारियों की संख्या और उनके आधार कार्ड
- मदरसे की तस्वीर (लॉन्ग व्यू और मेन गेट) लेकर जाएं
- मदरसों में कक्षों की संख्या
- अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां, जो मदरसा बेव पोर्टल पर मौजूद हैं
अधिक जानकारी यहां से लें
उत्तर प्रदेश मदरसा ऑनलाइन रजिस्टर करवाने करने सबंधित अधिक जानकारी के लिए मदरसा बोर्ड पोर्टल की वेबसाइट (madarsaboard.upsdc.gov.in ) पर जाएं। वेबसाइट पर डिटेल दी गई है, उसे सावधानी पूर्वक पढ़ें। इसके अलावा आप नीचे दिये गये नंबर्स पर कॉल और ई-मेल भी कर सकते हैं।
फोन नंबर- 91-8765977565
ई-मेल: registrarupmsp@gmail.com
एक नजर में मदरसे (उत्तर प्रदेश)
उत्तर प्रदेश में कुल मदरसे- 19,143
अनुदानित मदरसे- 560
लखनऊ में कुल मदरसे- 93
अनुदानित मदरसे- 13
आगे की स्लाइड्स में ग्राफिक्स के जरिए जानें- कैसे कराएं मदरसों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन...
Updated on:
05 Feb 2018 02:45 pm
Published on:
05 Feb 2018 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
