5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गृहमंत्री हमें कॉल करके वोट करने के लिए कह रहे, तो मेरी क्या औकात?

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मु को समर्थन करने की घोषणा कर दी है। शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि, अखिलेश को मेरे वोट की जरूरत नहीं है। मेरे पास अमित शाह का फोन आया था इसलिए वह उनकी उनके सभी विधायक द्रौपदी मुर्मु को वोट करेंगे। जब अमित शाह जैसे बड़े व्यक्ति हमें कॉल करके वोट मांग सकते हैं तो मेरी क्या औकात की मैं मना कर दूँ।  

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dinesh Mishra

Jul 15, 2022

File Photo of Amit Shah with OP rajbhar

File Photo of Amit Shah with OP rajbhar

OP Rajbhar on Presidential Elections सुभासपा अध्यक्ष और अखिलेश यादव से नाराज चल रहे उनके सहयोगी ओपी राजभर ने कहा की वो अब भाजपा के उम्मीदवार को ही वोट करेंगे। भाजपा की द्रौपदी मुर्मु को वोट करने के अलावा फिलहाल हमारा कोई निर्णय नहीं है। अखिलेश यादव को मेरे वोट की ज़रूरत नहीं है, ऐसे वो खुद कह चुके हैं तो हम क्यूँ परेशान होंगे। निर्णय अखिलेश यादव को लेना है।

अखिलेश यादव के कहने पर यशवंत सिन्हा को वोट देने को हम तैयार

सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा कि, "अखिलेश यादव अपनी बैठक में मुझे नहीं बुलाते हैं। जयंत चौधरी को बुलाते हैं। उनका कहना होता है कि, ये उनकी अंदरूनी मीटिंग है।" ओपी राजभर ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाया की जयंत चौधरी को बुला सकते हैं तो हमें क्यों नहीं? अखिलेश यादव के कहने पर यशवंत सिन्हा को वोट देने के लिए तैयार थे। लेकिन उनकी ओर मौजूद नवरत्नों बयानबाजी ने सब बिगाड़ दिया। हम निचले तबके से आते हैं। ऐसे में हमारी सलाह से ‘बड़े लोगों’ को दिक्कत होती है, तो आगे से हम कोई सलाह नहीं देंगे। अखिलेश यादव अपने नौ रत्नों से घिरे हैं तो घिरे रहें।

यह भी पढे:चंबल घाटी को 'नया जीवन' देने आ रही है PM मोदी और CM योगी की जोड़ी, महाभारत कालीन सभ्यता से होगा परिचय

ओपी राजभर ने कहा कि, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सीएम योगी और गृह मंत्री अमित शाह ने द्रोपदी मुर्मू को समर्थन देने की बात कही। मुझे डिनर पर बुलाया। गृह मंत्री मुझसे ये बात कह रहे हैं, जबकि मेरी कोई औकात नहीं है। ऐसे में हमने द्रोपदी मुर्मू जी को समर्थन देने का फैसला किया है।

देश के 15वें राष्ट्रपति के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा और 21 जुलाई को नए राष्ट्रपति की घोषणा की जाएगी. सत्ताधारी बीजेपी के अगुआई वाले एनडीए गठबंधन और विपक्ष ने राष्ट्रपति उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

NDA and UPA on President Elections 2022
एनडीए ने इस बार झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को प्रत्याशी बनाया है. वहीं विपक्षी पार्टियों ने यशवंत सिन्हा को इस पद के लिए चुनाव में उतारा है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 29 जून थी.