28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओपन माइक सेशन में युवाओं ने दिखाया अपना टैलंट

टीम हवाबाजी ने रविवार को लखनऊ ओपन माइक के सातवें संस्करण का आयोजन किया।

2 min read
Google source verification
hhh

लखनऊ. टीम हवाबाजी ने रविवार को लखनऊ ओपन माइक के सातवें संस्करण का आयोजन किया। लखनऊ ओपन माइक की ओर से शीरोज कैफे में आयोजित सातवें संस्करण का थीम Musically yours रखा गया था। आवाज़ के जादू और गिटार के सुरों से बहुत से कलाकारो ने दर्शकों को अपने गायकी सेे मदहोश किया। ऐश्वर्य ने जहाँ दीवाने दिल का हाल सुनाया वही हर्ष ने 'कुछ ऐसा' सुनाकर सम़ा बांधा। मुस्कान ने अपनी मीठी आवाज में 'कुछ ना कहो' गुनगुनाया और सब एक सुर में झूम उठे जब सृजन ने गिटार की धुन पर गानों की झडी लगा दी।

लखनऊ ओपन माइक हमेेशा से ही अपने अनूठे अंदाज़ के लिए जाना जाता है और इसने शहर को बहुत से कलाकार दिए हैं साथ ही बहुत सेे लोगों को एक ऐसा मंच प्रदान किया है जहाँ वे खुलकर बिना किसी हिचक के अपनी बात सबके सामने बोल सकते हैं । यह इस वर्ष का पहला म्यूजिकल कार्यक्रम था और निश्चित तौर पर ही इसने सभी के दिलों को छू लिया।शहर मे ओपन माइक का चलन लाने वाली टीम हवाबाज़ी आज भी न तो अपने प्ररतिभागियों से और न ही दर्शकोंं से किसी भी तरह का शुल्क लेती है जो कि अपने आप मे एक सराहनीय बाात है । हर बार इसे लोगों ने सराहा है और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है । इस शहर को बहुत से नायाब कलााकारों से रूबरू कराने मे लखनऊ ओपन माइक का योगदान सराहनीय है ।

एके सिंह लायंस के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्वाचित

लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट तीन सौ बीस वन बी के सम्मेलन में एके सिंह को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर और कमल शेखर को वाइस गवर्नर द्वितीय चुना गया। लखनऊ सहित तेरह जनपदों को लायंस क्लब ने अपने संगठन में एक डिस्ट्रिक्ट माना है। निर्वाचित होने के बाद ए के सिंह और कमल शेखर ने बताया कि नई टीम सेवा कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता देगी। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा मेहनत की जायेगी।

एके सिंह ने बताया कि हमारी संस्था लगातार समाज में वंचितों और निराश्रितों के लिए काम करती है। इससे पहले संगठन लगातार जाड़ो में कंबल वितरण, असहायों की मदद के साथ मोतियाबिंद के आपरेशन, गरीब बच्चों किताबों का वितरण, जरूरतमंदों को विभिन्न प्रकार की सहयता हमारा संगठन लगातार करता आ रहा है।