2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Oxygen Cylinder Blast Update: मानक पर खरे नहीं होते ऑक्सीजन सिलेंडर, खतरे में रहती है जान

सिलेंडर सप्लायर करते है अपनी मनमानी, खराब सिलेंडर का होता है इस्तेमाल, वाल्व खराब होने पर प्रेशर के साथ ऑक्सीजन ब्लास्ट के वक्त निकलती है, जिससे सिलेंडर फट जाता है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Sep 16, 2023

Oxygen Cylinder Blast Update

Oxygen Cylinder Blast Update

लखनऊ में ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लायर मानकों के अनुसार सिलेंडर की रिफिलिंग व समय- समय पर मरम्मत करने में लापरवाही बरत रहे है । इस लापरवाही से मरीजों की जान खतरे में बनी रहती है, लेकिन इसकी आपूर्ति करने वाले रखते और उतारते समय, खतरे की जद में रहते है। इसी लापरवाही के कारण गुरुवार को ऑक्सीजन सिलेंडर को उतारते समय गिरने से ब्लास्ट हो गया और इस घटना में एक की मौत हो गयी , दूसरा गंभीर रूप से घायल है।

यह भी पढ़े : Photo: लखनऊ आलमबाग रेलवे कालोनी में गिरी छत 3 बच्चों सहित 5 की मौत

लखनऊ में आक्सीजन सिलेंडरों की सप्लाई करने वाले लगभग बारह से ज्यादा फर्म है। इनमें आठ बड़ी फर्म है, जबकि कई छोटे स्तर पर काम करती है, जो कि राजधानी के छोटे निजी अस्पतालों, क्लीनिकों को सप्लाई करते है । यह लोग ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग से लेकर सप्लाई तक में लापरवाही बरतते है ।

यह भी पढ़े : Cyber Crime: आधार कार्ड से चुरा रहे, आप की मेहनत की कमाई, जानिए कैसे

ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग के क्षेत्र में लम्बे समय से काम कर रहे विशेषज्ञों ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर छोटा या हो बड़ा, उसका वाल्व अक्सर खराब हो जाता है, इसको समय- समय पर जांचना चाहिए और खराब होने पर बदल देना चाहिए। वाल्व खराब होने पर प्रेशर के साथ ऑक्सीजन ब्लास्ट के वक्त निकलती है, जिससे सिलेंडर फट जाता है। सिलेंडर की समय- समय पर सर्विसिंग की जाती है, लेकिन यह बहुत कम लोग करते है। सर्विसिंग में ऑक्सीजन सिलेंडर के तीन चार बार प्रयोग के बाद ऑक्सीजन का धातु से रस्टिंग होने पर अंदर की ओर जंग लगने लगती है, जो कि ऑक्सीजन का प्रेशर बाहर की ओर बढ़ा है।


यह भी पढ़े : UP को मिले 26 और IPS अफसर, जानिए एडिशनल एसपी बाराबंकी किस बैच के

वाल्व खराब होने व अंदर जंग लगी होने के कारण सिलेंडर रखते, भरते व नीचे गिरने से ब्लास्ट की पूरी संभावना होती है। बृहस्पतिवार को ब्लास्ट का कारण हो सकता है। ऑक्सीजन सिलेंडर में रिफिलिंग भी पूरी नही होती है, जिससे प्रेशर गड़बड़ा जाता है।