
Oxygen Cylinder Blast Update
लखनऊ में ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लायर मानकों के अनुसार सिलेंडर की रिफिलिंग व समय- समय पर मरम्मत करने में लापरवाही बरत रहे है । इस लापरवाही से मरीजों की जान खतरे में बनी रहती है, लेकिन इसकी आपूर्ति करने वाले रखते और उतारते समय, खतरे की जद में रहते है। इसी लापरवाही के कारण गुरुवार को ऑक्सीजन सिलेंडर को उतारते समय गिरने से ब्लास्ट हो गया और इस घटना में एक की मौत हो गयी , दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
लखनऊ में आक्सीजन सिलेंडरों की सप्लाई करने वाले लगभग बारह से ज्यादा फर्म है। इनमें आठ बड़ी फर्म है, जबकि कई छोटे स्तर पर काम करती है, जो कि राजधानी के छोटे निजी अस्पतालों, क्लीनिकों को सप्लाई करते है । यह लोग ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग से लेकर सप्लाई तक में लापरवाही बरतते है ।
ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग के क्षेत्र में लम्बे समय से काम कर रहे विशेषज्ञों ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर छोटा या हो बड़ा, उसका वाल्व अक्सर खराब हो जाता है, इसको समय- समय पर जांचना चाहिए और खराब होने पर बदल देना चाहिए। वाल्व खराब होने पर प्रेशर के साथ ऑक्सीजन ब्लास्ट के वक्त निकलती है, जिससे सिलेंडर फट जाता है। सिलेंडर की समय- समय पर सर्विसिंग की जाती है, लेकिन यह बहुत कम लोग करते है। सर्विसिंग में ऑक्सीजन सिलेंडर के तीन चार बार प्रयोग के बाद ऑक्सीजन का धातु से रस्टिंग होने पर अंदर की ओर जंग लगने लगती है, जो कि ऑक्सीजन का प्रेशर बाहर की ओर बढ़ा है।
वाल्व खराब होने व अंदर जंग लगी होने के कारण सिलेंडर रखते, भरते व नीचे गिरने से ब्लास्ट की पूरी संभावना होती है। बृहस्पतिवार को ब्लास्ट का कारण हो सकता है। ऑक्सीजन सिलेंडर में रिफिलिंग भी पूरी नही होती है, जिससे प्रेशर गड़बड़ा जाता है।
Published on:
16 Sept 2023 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
