
मुगलसराय रेलवे जंक्शन का बदला नाम, अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से जाना जाएगा
लखनऊ. उत्तर प्रदेश का मुगलसराय जंक्शन अब अपने पुराने नाम से नहीं, बल्कि नये नाम से जाना जाएगा। यूपी सरकार की पहल पर मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन कर दिया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी योगी सरकार बनने के बाद कई हवाई अड्डों के नाम भी बदले गये हैं।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बीते जून माह में मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इसके बाद सरकार ने इस प्रस्ताव को रेल मंत्रालय के पास भेजा था। अब इस पर राज्यपाल राम नाईक की भी मुहर लग गई है।
Published on:
04 Jun 2018 11:08 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
