9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

स्लीपर बसों में सफर करने वालो को इस दिवाली मिलेंगी ये तमाम सुविधाएं

स्लीपर बस से सफर करने वाले यात्रियों को इस दीवाली निगम प्रशासन तमाम सुविधाएं देने जा रहा है

less than 1 minute read
Google source verification
sleeper bus

सलीपर बसों में सफर करने वालो को इस दिवाली मिलेंगी ये तमाम सुविधाएं

लखनऊ. फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में स्लीपर बस से सफर करने वाले यात्रियों को इस दीवाली निगम प्रशासन तमाम सुविधाएं देने जा रहा है। स्लीपर बस में सपर करने वाले यात्रियों को अब कंबल, पानी की बोतल, चादर और तकिये की सुविधा दी जाएगी। ये सभी सुविधाएं रेलवे की तर्ज पर दी जाएंगी। हालांकि इसके लिए 50 रुपये एक्स्ट्रा किराया वसूला जाएगा। इस सफर का मौका दीवाली पर दिया जाएगा।

1000 रुपये का अतिरिक्त किराया

इन सुविधाओं को देने के लिए 50 रुपये का अतिरिक्त किराया टिकट में वसूला जाएगा। लेकिन अगर कोई चादर या कंबल गंदी होती है, तो इसका 1000 रुपये का जुर्माना वाहन मालिक को अपने पास से भुगतना पड़ेगा। ये सारी सुविधाएं अनुबंधित बस मालिकों के जिम्मे से होंगी।

8 साल पुरानी बसों का नहीं होगा अनुबंध

स्लीपर बसें परिवहन निगम अनुबंध पर संचालित करेगा। मुख्य प्रधान प्रबंधक एचएस गावा बताते हैं कि स्लीपर बस का अनुबंध बनकर तैयार है। पहला अनुबंध पांच साल के लिए होगा। इसमें 8 साल पुरानी बसों का अनुबंध नहीं किया जाएगा।

दौड़ेंगी 20 स्लीपर बसें

एसी स्लीपर बसें 20 रूटों पर दौड़ेंगी। ये रूट कुछ इस प्रकार हैं।

दिवाली पर होगी सफर की शुरूआत

स्लीपर बस में इन सुविधाओं के साथ सफर करने की शुरूआत दिवाली के मौके पर होगी। इसके लिए सभी बसों का अनुबंध होगा। इन बसों का किराया और आने जाने का समय तय होगा। आलमबाग बस टर्मिनल से स्लीपर बस को हरी झंडी दिखाई जाएगी।

ये भी पढ़ें:यूपी में होगा मेडिकल टूरिज्म- विदेशी डाक्टरों को यहां मिलेगी इलाज करने की अनुमति