25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैस बुक करने पर Free मिलेगा सिलेन्डर, Paytm का सबसे बड़ा ऑफर: घर बैठे 500 रु कमाने का मौका भी..

Paytm ने एक ऐसी सर्विस स्टार्ट की है, जिसमें online गैस बुकिंग करने पर अब हर महीने गैस सिलेन्डर भी फ्री मिल सकता है। इसको लेकर लगातार लोगों में उत्साह है। काफी लोग इस नए ऑफर को बेहतर बता रहे हैं। पत्रिका आपको बता रहा है कि कैसे मिलेगा ये Paytm Free LPG Cylinder and Cashback Offer

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dinesh Mishra

Feb 05, 2022

Symbolic Photo of Paytm and Gas Booking Offers

Symbolic Photo of Paytm and Gas Booking Offers

Paytm LPG Cylinder and Cashback Offer इसके नाम के हिसाब से ही आपको मालूम हो गया होगा कि इसमें Paytam से गैस बुक करने और उससे पेमेंट करने पर आपको हर सिलेन्डर फ्री मिल सकता है। या उसका पूरा पैसा आपको वापस आ सकता है।

Paytm की नई कंपनी दे रही ऑफर

Paytm की मालिक कंपनी वन 97 कम्‍युनिकेशंस लिमिटेड ने LPG सिलेंडर बुक कराने वाले ग्राहको के लिए नया ऑफर लांच किया है। इसके तहत नये कस्टोमर पेटीएम से सिलेंडर बुक कराने पर अपनी पहली बुकिंग पर 30 रुपये का फ्लैट कैश बैक पा सकते हैं.

“FIRSTCYLINDER” कोड लिखने से मिलेगा 30 रु

इसके लिये उन्‍हें पेटीएम ऐप पर भुगतान पूरा करते समय “FIRSTCYLINDER” प्रोमोकोड अप्‍लाई करना होगा. यह कैशबैक ऑफर सभी 3 प्रमुख एलपीजी कंपनियों- इंडेन, एचपी गैस और भारत गैस की सिलेंडर बुकिंग पर लागू है. यूजर्स ‘पेटीएम नाऊ पे लेटर’ प्रोग्राम में एनरोल करके सिलेंडर बुकिंग के लिए अगले महीने भी भुगतान कर सकते हैं. पेटीएम के मौजूदा यूजर्स के पास मुफ्त में गैस सिलेंडर पाने का मौका भी है.

‘FREEGAS’ लिखने वालों को मिल सकता है मुफ्त गैस

Paytm के मौजूदा ग्राहक फ्री पाने के लिए पेटीएम ऐप पर पेमेंट करने के दौरान पहले कूपन कोड ‘FREEGAS’ का इस्‍तेमाल करना होगा. कंपनी ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर गैस सिलेंडर की बुकिंग ट्रैक करने और रिफिल्‍स के लिए ऑटोमेटेड इंटेलिजेंट रिमाइंडर्स की सुविधा शुरू की है.

यह भी पढे: बैंको के बढ़े चार्ज: 10 हज़ार रखना अनिवार्य, चेक बाउन्स और ट्रान्सफर करना भी दोगुना महंगा, 10 फरवरी से लागू

Book Gas Cylinder पर मिलेगी सुविधा

यूजर को पेटीएम ऐप पर केवल ‘Book Gas Cylinder’ टैब पर जाना है, गैस प्रोवाइडर को सेलेक्‍ट करना है, मोबाइल नंबर/एलपीजी आईडी/कंज्‍यूमर नंबर एंटर करना है और फिर पेमेंट के लिए अपने पसंदीदा तरीके से भुगतान करना है. इसके लिए पेटीएम वैलेट, पेटीएम यूपीआई, कार्ड्स और नेट बैंकिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है. बुकिंग के बाद नजदीकी गैस एजेंसी उपभोक्ता के रजिस्टर्ड पते पर सिलेंडर डिलीवर कर देती है. पेटीएम ने इस बारे में जारी प्रेस रिलीज में कहा है कि देश भर में लाखों यूजर एलपीजी सिलेंडर बुक करने के लिए पहले से ही उसके प्लेटफॉर्म का इस्‍तेमाल कर रहे हैं.

यह भी पढे: LIC के ऐसे प्लान में पैसा लगाया तो जिंदगी भर की कमाई होगी बर्बाद, कड़वा सच..