
Peeli Saree Wali Madam Reena Dwivedi Goodwill Ambassador of IWFS
पीडब्ल्यूडी अधिकारी रीना द्विवेदी (Reena Dwivedi) अपने लुक्स और खूबसूरती की वजह से मशहूर हो गई हैं। रीना लखनऊ में तैनात हैं और पिछले चुनाव के दौरान उनकी पीली साड़ी पहन कर चुनाव ड्यूटी करने की तस्वीर रातोंरात वायरल हुई थी। रीना को 'पीली साड़ी वाली महिला' के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन कम ही लोगों को पता है कि यह अधिकारी आईडब्लयूएफएस (IWFS) की गुडविल एम्बेसडर भी हैं। यह एक अंतरराष्ट्रीय शो है। इसका हिस्सा बनने पर रीना द्विवेदी कहती हैं, 'अंतरराष्ट्रीय शो का हिस्सा बनने पर मुझे गर्व है और खुशी हो रही है। इस शो के माध्यम से मैं महिला सशक्तिकरण में भागीदारी करूंगी और इसमें हिस्सा लेने वाली अन्य महिलाओं को भी प्रेरित करूंगी।
उन्होंने कहा कि यह कॉन्टेस्ट न सिर्फ एक इंटरनेशनल ब्यूटी कांटेस्ट है, बल्कि इसके माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा और देश भर में महिलाओं की आवाज को पहुंचाने की जरिया भी बनेगा। आईडब्लयूएफएस एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का सौंदर्य प्रतियोगिता इवेंट कराने जा रही है। इवेंट डायरेक्टर्स सीमा जैन, विजय जैन, रचना ठाकुर और डॉ. संजीव देव मलिका ने कहा कि कोई भी महिला सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी टैलेंट को दिखा सकती है।
कौन हैं रीना द्विवेदी
रीना द्विवेदी लखनऊ के पीडब्ल्यूडी विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं। उनका एक बेटा भी है लेकिन वह अपनी फिटनेस को लेकर वह हमेशा सजग रहती हैं। रीना की शादी साल 2004 पीडब्ल्यूडी विभाग में काम करने वाले सीनियर सहायक संजय द्विवेदी से हुई थी। 2013 में उनके पति का बीमारी के कारण निधन हो गया। उस वक्त रीना के पति सोनभद्र में तैनात थे। रीना सोशल मीडिया पर चर्चित हैं। इंस्टाग्राम पर उनके दो लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं।
Published on:
04 Mar 2022 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
