30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहारा ग्रुप में डूबे लोगों के पैसे! चेयरमैन सुब्रत रॉय के निधन के बाद बढ़ी निवेशकों की चिंता

Subrata Roy: सुब्रत रॉय के निधन के बाद कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया कि सहारा इंडिया परिवार उनकी विरासत को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Nov 15, 2023

sahara_group_money.jpg

सहारा इंडिया परिवार के प्रमुख सुब्रत राय का लंबी बिमारी के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया। मंगलवार रात यानी 14 नवंबर को 75 साल के सुब्रत रॉय को दिल का दौरा पड़ा था। उनके निधन के बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि गांव में रहने वाले छोटे निवेशकों(Investors) का क्या होगा? क्या जिनके पैसे सहारा में फंसे हैं उन्हें वापस मिलेगा?

सहारा ग्रुप ने जारी किया प्रेस रिलीज
सहारा ग्रुप की ओर से जारी किए गए प्रेस रिलीज में यह बताया गया, ‘‘सहारा इंडिया परिवार बेहद दुख के साथ हमारे सहारा इंडिया परिवार के प्रबंध कार्यकर्ता और अध्यक्ष ‘सहाराश्री’ सुब्रत रॉय सहारा के निधन की सूचना दे रहा है। सुब्रत रॉय हाइपर टेंशन और डाइबिटीज जैसी बीमारियों से लड़ रहे थे और कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हुआ। उनके निधन से हुई क्षति को संपूर्ण सहारा इंडिया परिवार गहराई से महसूस करेगा।’’

लोगों के इंवेस्ट किए गए पैसों का क्या होगा?
अब रॉय के निधन के बाद लोगों में सबसे बड़ा और अहम सवाल यह है कि उनके पैसों का क्या होगा? लोगों ने जो पैसे सहारा इंडिया में कभी इंवेस्ट किया थाम वो वापस मिलेंगे या डूब जाएंगे? फिलहाल, कंपनी या फिर सहारा ग्रुप की ओर से अभी तक कोई भी बयान या टिप्पणी नहीं आई है। ऐसे में छोटे निवेशकों को पैसे वापस मिलने की चिंता सताने लगी है।

सहारा रिफंड पोर्टल हुआ लांच
आपको बता दें कि यूपी समेत देशभर के लाखों छोटे और बड़े निवेशकों का पैसा सहारा इंडिया में फंसा हुआ था। कई निवेशक ऐसे भी थे जिनके इंवेस्टमेंट की मैच्योरिटी(टाइम लिमिट) पूरी होने के बाद भी उनके पैसे वापस नहीं मिल रहे थे। इसी बीच, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने Sahara Refund Portal लांच किया था। इसके जरिए सहारा के उन निवेशकों को पैसा वापस मिलने की बात कही गई थी, जिनके इन्वेस्टमेंट की मैच्योरिटी पूरी हो चुकी है। अमित शाह ने तब कहा था कि ऐसे लोग 45 दिन में अपना पैसा क्लेम कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: जब फाइलों से भरे 127 ट्रक लेकर सेबी ऑफिस पहुंचा था सहारा, जानिए क्यों अटक गया निवेशकों का पैसा?

सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए लोगों को मिले पैसे
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के पहल के बाद अगस्त महीने से ही सहारा इंडिया में जमा छोटे इंवेस्टर्स के पैसे लौटाने का प्रोसेस शुरू कर दिया गया था। इस दौरान 112 छोटे इंवेस्टर्स के खाते में 10 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए। इस दौरान अमित शाह ने कहा था कि अगली किस्त भी जल्द ही ट्रंसफर कर दी जाएगी और आने वाले दिनों में सभी निवेशकों का पैसा वापस मिलेगा।

सुप्रीम कोर्ट का आदेश
इससे पहले भी सहारा के निवेशकों ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की थी। इस पर कोर्ट ने 5,000 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने का आदेश दिया था। आपको बता दें कि सहारा में निवेश करने वाले ज्यादातर लोग छोटे निवेशक हैं।

हालांकि, 14 नवंबर को हुए सहारा श्री के निधन के बाद अब छोटे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है। अब सबको सहारा ग्रुप की ओर से आने वाले बयान और टिप्पणी का इंतजार है। अभी तक सरकार ने भी इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है।

Story Loader