28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के नए दाम हुए जारी, जानिए आपके शहर में सस्ता है या महंगा

Petrol Diesel Price Today 26 September 2023: पेट्रोल-डीजल के नए दाम हर सुबह ही तेल कंपनियां जारी कर देती हैं। आइए जानते हैं किस शहर में तेल कितना महंगा है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Sep 26, 2023

Petrol Diesel Price Today 26 September 2023 tel ka daam in up

Petrol Diesel Price: आज यानी मंगलवार के लिए पुरे देश भर में पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी हो गए हैं। नेशनल लेवल पर तेल की कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं देखा गया। यूपी में लखनऊ के साथ ही प्रदेश के बड़े शहरों वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर में तेल का नए दाम क्या हैं, आइए जानते हैं।

26 सितंबर 2023 यानी मंगलवार को यूपी के सभी जिलों में पेट्रोल डीजल के भाव में लोगों को राहत दी गई है। आइए जानते हैं अलग-अलग शहरों में ईंधन के दाम:

लखनऊ
पेट्रोल 96.56 रुपए
डीजल 89.75 रुपए


वाराणसी
पेट्रोल 97.50 रुपए
डीजल 90.86 रुपए


प्रयागराज
पेट्रोल 97.46 रुपए
डीजल 90.74 रुपए


कानपुर
पेट्रोल 96.63 रुपए
डीजल 89.81 रुपए


मथुरा
पेट्रोल 96.08 रुपए
डीजल 89.25 रुपए


आगरा
पेट्रोल 96.20 रुपए
डीजल 89.37 रुपए


गोरखपुर
पेट्रोल 96.83 रुपए
डीजल 90.00 रुपए


मेरठ
पेट्रोल 96.46 रुपए
डीजल 89.46 रुपए


अलीगढ़
पेट्रोल 97.02रुपए
डीजल 90.16 रुपए


नोएडा
पेट्रोल 96.58 रुपए
डीजल 89.75 रुपए


गाजियाबाद
पेट्रोल 96.58 रुपए
डीजल 89.75 रुपए


घर बैठे जानें पेट्रोल-डीजल की कीमतें
आप अपने घर पर बैठे-बैठे भी SMS के जरिए पेट्रोल डीजल की कीमतों को जान सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल के कंज्यूमर हैं तो RSP और अपने शहर का कोड लिखकर इस 9224992249 नंबर पर भेजें, BPCL कंज्यूमर को RSP और शहर के कोड को लिखकर इस 9223112222 नंबर पर भेजना है। वहीं, HPCL कंज्यूमर को HPPrice और शहर का कोड इस 9222201122 नंबर पर लिखकर भेजना होगा। इसके बाद आपको SMS के जरिए सारी जानकारियां दे दी जाएंगी।