जानिए कौन थे पायलट बाबा ( Pailot Baba )
जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर पायलट बाबा जाने वाले संत थे। मंगलवार को उनका निधन हो गया। वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। दिल्ली के एक प्रमुख अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। मंगलवार को अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन में उनके निधन की पुष्टि की गई। अब उन्हें हरिद्वार में समाधि दी जाएगी। वह भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर के पद पर तैनात रह चुके हैं और पाकिस्तान से हुए दो युद्धों में उन्होंने भारत की ओर से लड़ाई लड़ी। बाद में उन्होंने संन्यास ले लिया था और उन्हें पायलट बाबा के रूप में जाना जाता था। pनिधन के बाद पायलट बाबा के इंस्टा अकाउंट से जानकारी दी गई है कि उन्हें हरिद्वार में महासमाधि दी जाएगी। उनके इंस्टा अकाउंट पर लिखा गया ‘ओम नमो: नारायण, भारी मन से और अपने प्रिय गुरुदेव के प्रति गहरी श्रद्धा दुनियाभर के सभी शिष्यों भक्तों को सूचित किया जाता है कि हमारे पूज्य गुरुदेव इस दुनिया में नहीं रहे। आज उन्होंने महासमाधि ले ली है और इस नश्वर शरीर को त्याग दिया है। इंस्टा अकाउंट पर आगे लिखा गया कि यह समय हम सभी के लिए दुख भरा है लेकिन सभी को अपने घरों में रहकर प्रार्थना करनी चाहिए। कृपया परेशान ना हों, शांत रहकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें। अपने घरों में ही रहें। इंस्टाग्राम पर ऐसा इसलिए लिखा गया ताकि काफी संख्या में लोग उनको देखने के लिए उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए हरिद्वार उमड़ सकते हैं। इसलिए इंस्टाग्राम पर यह जानकारी साझा करते हुए लोगों से अपील की गई कि लोग अपने घरों में रहकर प्रार्थना करें।