
Pm Kisan Samman Nidhi : उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की दिसंबर-मार्च की किस्त का आना अभी भी जारी है। लेकिन इसके बाद भी अभी 2 करोड़ 20 लाख से अधिक किसानों 2000 रुपये की किस्त का इंतजार है। पीएम किसान पोर्टल पर दिए गए हालिया आंकड़ों के अनुसार कुल 12.47 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हैं। इनमें से 10.60 करोड़ से अधिक किसानों का एफटीओ (FTO) जेनरेट हुआ और 10.22 करोड़ किसानों के खातों में दिसंबर-मार्च की किस्त पहुंच गई। जिन किसानों का एफटीओ जेनरेट हुआ है, उनमें से 16.63 लाख किसानों का पेमेंट रिस्पांड पेंडिंग है और 21.64 लाख किसानों के खातों में रकम पहुंची ही नहीं। किसानों के खातों में पैसा न पहुंचने के मामले में सबसे ऊपर उत्तर प्रदेश है। यूपी के 14.88 लाख लोगों के खातों में पैसा नहीं पहुंचा है। वहीं, पेमेंट पेंडिंग के मामले में यहां 1.37 लाख किसानों की किस्त लटकी हुई है।
स्टेट्स चेक कर सुधारें गलती
अगर आपको पीएम किसान सम्मान निधि की 2000 रुपये की पिछ्ली किस्त नहीं मिल पाई है तो हो सकता है आपके कागजात में कोई कमी रह गई हो। उदाहरण के तौर पर हो सकता है आपके आधार, अकाउंट नंबर और बैंक अकाउंट नंबर में गलती हो। अगर ऐसा हुआ तो आपको आने वाली किस्तें भी नहीं मिल पाएंगी। यदि आप अगली किस्त चाहते हैं कि बिना किसी रुकावट के आपके खाते में आ जाए तो अपना स्टेटस चेक करें और जो भी गलती है उसे सुधार लीजिए।
घर बैठे ठीक करें अपनी गलतियां
लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसी गलती को आप घर बैठे भी ठीक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) भी जाने की जरूरत नहीं है। घर बैठे इस तरह से आप अपनी गलतियों को ठीक कर सकते हैं।
इन स्टेप्स के जरिए सुधारें अपनी गलतियां
पीएम किसान स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
इसके फार्मर कॉर्नर में जाकर Edit Aadhaar Details ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद आप यहां पर अपना आधार नंबर दर्ज करें।
इसके बाद कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें।
अगर एप्लीकेशन और आधार में आपका नाम दोनों अलग-अलग है तो आप इसे ठीक कर सकते हैं।
इसके अलावा कोई और गलती है तो इसे आप अपने लेखपाल और कृषि विभाग कार्यालय से संपर्क करें।
वेबसाइट पर दिए गए Helpdesk ऑप्शन पर क्लिक करें।
यहां आप आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद जो भी गलतियां हैं, जैसे आधार नंबर में सुधार, गलत नाम स्पेलिंग समेत तमाम गलतियों को सुधार सकते हैं।
इसके साथ ही आपके पैसे क्यों अटक गए हैं, इसकी भी जानकारी मिल जाएगी, जिसे आप गलतियों को सुधार सकें।
Published on:
04 Feb 2022 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
