25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी-शाह के हमशक्ल ने लोकसभा उपचुनाव से पहले मचाया तहलका, लोग हुए हैरान

ये दोनों लोग दिल्ली से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर संसदीय क्षेत्र के लोकसभा उपचुनाव के लिए मैदान में उतारे गए हैं.

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Mar 07, 2018

Modi Shah

Modi Shah

लखनऊ. एक अनोखी रणनीति के रूप में भाजपा ने दो ऐसे लोगों को लोकसभा उपचुनाव में स्टार प्रचारक के तौर पर चुना है जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की तरह दिखते हुए। ये दोनों लोग दिल्ली से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर संसदीय क्षेत्र के लोकसभा उपचुनाव के लिए मैदान में उतारे गए हैं, जिसे देख हर किसी के मन में उत्सुकता है तो वहीं कई लोग इनके साथ सेल्फी खींचने के लिए बेकरार हैं। भाजपा की प्रचार करने की रणनीति तो वैसे भी चर्चा में रहती है, लेकिन इस बार लोग उनकी इस रणनीति के कायल हो रहे हैं।

बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र शुक्ला के लिए कर रहे प्रचार-

रणवीर दहिया, जो पीएम नरेंद्र मोदी की तरह दिखते हैं, के साथ अमित शाह की तरह दिखने वाले राजेंद्र अग्रवाल बीजेपी के उम्मीदवार उपेंद्र शुक्ला के प्रचार के लिए यहां बुलाए गए हैं। और इन दिनों लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने है। इससे पहले यह दोनों बीजेपी के लिए कर्नाटक और कई दूसरी जगहों पर भी प्रचार कर चुके हैं।

IMAGE CREDIT: Net

मोदी जैसे दिखने वाले रणवीर 2010 में हो चुके है रिटायर, राजेंद्र अग्रवाल हैं व्यवसाई-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे दिखने वाले रणवीर दहिया ने बताया कि वह कानपुर में काम करते थे और 2010 में रिटायर हुए थे। नरेंद्र मोदी जैसी दिखने की वजह से वह पहली बार 2012 में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने गुजरात गए थे। वहीं राजेंद्र अग्रवाल ने पेशे से व्यवसायी हैं। उन्होंने बताया है कि उनके पिती भी व्यापारी थे। वह उन्हीं का व्यवसाय संभालते थे। उनपर कभी किसी ने ध्यान नहीं दिया। जब उन्हें पहली बार बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने का ऑफर आया तो वह बहुत खुश हुए। अब उनकी लोगों के बीच पहचान बन चुकी है। लोग उनके साथ सेल्फी खिंचवाने की रिक्वेस्ट करते हैं।

IMAGE CREDIT: Net