
पीएम मोदी आज सीएम योगी के मंत्रियों को पढ़ाएंगे सुशासन का पाठ
बुद्ध जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी नेपाल में भगवान बुद्ध के जन्मस्थान लुम्बिनी के माया देवी मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे। और फिर लौट कर कुशीनगर में भगवान महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थल जाएंगे। उसके बाद यूपी की राजधानी लखनऊ आएंगे। यूपी सरकार 2.0 के सीएम योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम से मुलाकात करेंगे। उनको सुशासन का पाठ पढ़ाएंगे। साथ में रात्रि भोज करेंगे। और रात करीब नौ बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी के लखनऊ आगमन की तैयारियां जोरों पर हैं। सीएम योगी हर एक पर नजर रखे हुए हैं। साथ ही अपने सभी मंत्रियों को निर्देश जारी कर दिया है कि, 16 मई के अपने सभी कार्यक्रम रद कर दें। सभी मंत्रियों को को आज लखनऊ में रहना जरूरी है।
पीएम मोदी का लखनऊ दौरा यूं ही नहीं
बताया जा रहा है कि, पीएम मोदी का लखनऊ का दौरा यूं ही नहीं है। मिशन 2024 की तैयारियों का आगाज यूपी से ही किया जा रहा है। यूपी सीएम और उनकी टीम के साथ पीएम मोदी की बैठक टानिक का काम करेगी। 40 मिनट की क्लास में मंत्रियों को सरकार चलाने का मंत्र देंगे। आम चुनाव के लिहाज से संगठन और सरकार में तालमेल बेहद जरूरी है। उन चेहरों को तलाशने की कोशिश है, जो संगठन की कमान बेहतर ढंग से संभाल सकें।
मंत्रियों की कोविड जांच जरूरी
बुद्धपूर्णिमा के अवसर पर पीएम मोदी लुम्बिनी से लौटने के बाद शाम को राजधानी लखनऊ में रुकेंगे। पीएम के सम्मान में मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पांच, कालिदास मार्ग पर रात्रि भोज आयोजित किया जाएगा। जिसमें राज्य सरकार के सभी मंत्री शामिल होंगे। यूपी के सभी मंत्रियों को निर्देश है कि, वे अपनी कोरोना संक्रमण जांच करा लें। कोरोना जांच रिपोर्ट 48 घंटे से पुरानी नहीं होनी चाहिए।
तिरंगा रोशनी से जगमग रहेगी सड़क
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 मई की शाम लखनऊ आएंगे। पीएम मोदी के सम्मान में एअरपोर्ट से लेकर मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पांच, कालिदास मार्ग तक सड़क को तिरंगी लाइटों से जगमग करने की तैयारी है। कुछ जगह पर वर्टिकल गार्डेंन बनाए गए हैं जिससे रात में लाइटों के बीच फूल भी दिखाई दें।
हेलीकॉप्टर से लुंबिनी जाएंगे
नेपाल के लुंबिनी जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली से विशेष विमान से कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से लुंबिनी रवाना होंगे। सीएम योगी ने शनिवार को पीएम मोदी दौरे की तैयारियों की गंभीरता से जांच की। सीएम योगी भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली भी गए थे।
Published on:
15 May 2022 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
