13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

70 हजार करोड़ की 29 से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगी पीएम मोदी, 1 लाख को प्रत्यक्ष रोजगार देने का वादा करेंगे पूरा

29 जुलाई को 70 हजार करोड़ की 29 से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगी प्रधानमंत्री मोदी, 1 लाख को प्रत्यक्ष रोजगार देने का वादा करेंगे पूरा    

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ruchi Sharma

Jul 23, 2018

pm modi

70 हजार करोड़ की 29 से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगी पीएम मोदी, 1 लाख को प्रत्यक्ष रोजगार देने का वादा करेंगे पूरा

लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 जुलाई को लखनऊ आ रहे हैं। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में पीएम मोदी 70 हजार करोड़ की 29 से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें सबसे बड़ी परियोजना रिलायंस जियो की 10,000 करोड़ रुपये की होगी। इसके अलावा वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की 10,000 करोड़ रुपये की परियोजना का भी शिलान्यास होगा। प्रदेश में इतनी बड़ी रकम के प्रोजेक्ट का एक साथ शुभारंभ संभवत: पहली बार होगा। ये प्रोजेक्ट राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लगेंगे। इससे उम्मीद की जा रही है कि यूपी में एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन कार्यक्रमों के लिए पूरी तैयारियों की समीक्षा की बैठक की। उन्होंने बैठक में कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोताही ना बरती जाए। उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम उत्तर प्रदेश की छवि को उभारने और निखारने के प्रतिष्ठित आयोजन हैं, जिसमें कई केन्द्रीय मंत्री, औद्योगिक घराने, व्यापारी संगठन, निवेशक और विभिन्न प्रदेशों के उच्चाधिकारी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में आने वाले लोगों के रहने और परिवहन और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर उत्तर प्रदेश की छवि को उभारते हुए प्रचार-प्रसार की रणनीति अपनायी जाए। एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने के रूट्स पर ट्रैफिक के सुचारु प्रबन्धन के निर्देश देते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों के दौरान आवागमन में कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।


पीएम मोदी करेंगे इनका शिलान्यास

रिलायंस जियो इन्फोकॉम, टेग्ना इलेक्ट्रॉनिक्स, इन्फोसिस, बीएसएनएल, वन 97 कम्युनिकेशंस, एस्सेल इंफ्रा, अडाणी पावर, टीसीएस, कनोडिया ग्रुप, स्पर्श इंडस्ट्रीज, इंटैक्स मोबाइल्स, एसीसी, ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज, पसवारा पेपर्स, मेट्रो कैश ऐंड कैरी, डीसीएम श्रीराम, केंट आरओ सिस्टम्स, केकेजी इंडस्ट्रीज, पीटीसी इंडस्ट्रीज, त्रिवेणी इंजिनियरिंग, निकिता पेपर्स, जय प्रकाश असोसिएट्स, बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज, बर्जर पेंट्स इंडिया, इंडो गल्फ एक्सप्लोसिव्स, लूलू ग्रुप, अंकुर उद्योग, अंबा शक्ति इंडस्ट्रीज, सांची एजेंसीज।

निवेश का खाका

आईटी-इलेक्ट्रॉनिक्स 9, ट्रांसपोर्ट 2, पावर 1, आईआईडीडी 20, हाउसिंग 5, हॉटिकल्चर 13, एमएसएमई 4, टूरिजम 4, निवेश का खाका

कम्पनी निवेश

रिलायंस जियो "10,000 करोड़, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर "10,000 करोड़, टेग्ना इलेक्ट्रॉनिक्स "5,000 करोड़, इन्फोसिस "5,000 करोड़, बीएसएनएल "5000 करोड़, वन97 कम्यूनिकेशंस "3500 करोड़, एस्सेल इन्फ्रा "750 करोड़, अडाणी पावर "2500 करोड़, टीसीएस "2300 करोड़, कनोडिया समूह "1160 करोड़, लूलू ग्रुप "2000 करोड़, सांची एजेंसीज "552.26 करोड़।

शहर को चमकाने का काम शुरू

पांच महीने बाद एक बार फिर पीएम मोदी के आने पर शहर को चमकाने का काम शुरू हो गया है। टूटी सड़क रेलिंग को ठीक करने की कवायद की जा रही है। सफाई व्यवस्था के लिए लगभग 1000 अतिरिक्त सफाई कर्मचारी लगाए गए हैं। वहीं इसके मद्देनजर रविवार को विशेष सफाई अभियान चलाया गया था। 29 जुलाई को पीएम मोदी स्मार्ट सिटी मिशन में बेहतर काम करने वाले शहरों को सम्मानित करेंगे। ऐसे में शहर को खूबसूरत दिखाने के लिए नगर निगम के साथ अन्य विभागों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।