12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने मिलाया प्रेमी जोड़े को, थाने में पत्नी की कराई दूसरी शादी, देखता रह गया पहला पति

यहां विवाह एक शादीशुदा महिला का उसके प्रेमी संग कर दिया गया, वह भी उसके पति के सामने।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Oct 15, 2020

Marriage

Marriage

लखनऊ. "जब मियां-बीवी राजी तो क्या करेगा काजी", यह कहावत को आपने सुनी ही होगी, ऐसी ही एक मामला चंदौली में देखे को मिला। लेकिन यहां विवाह एक शादीशुदा महिला का उसके प्रेमी संग कर दिया गया, वह भी उसके पति के सामने। विवाह करवाने वाले भी कोई और नहीं बल्कि पुलिसकर्मी थे। इस अजीबोगरीब विवाह की जिले भर में चर्चा हो रही है।

ये भी पढ़ें- शराब के नशे में सिपाही ने किया यह काम, तो युवती ने चप्पल मार-मार कर किया उसका बुरा हाल, वीडियो वायरल

यह है पूरा मामला-

मामला चंदौली का है। यहां पर दुल्हीपुर निवासी महिला का शहाबगंज थानाक्षेत्र के जमोखर गांव के शख्स से विवाह हुआ था। दोनों को दो बच्चे भी हैं। लेकिन इस बीच महिला का गोधना गांव में ननिहाल में अपने से काफी कम उम्र के युवक के साथ लगभग चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पत्नी के ससुरालजन व मायके के पक्ष ने इसका विरोध किया, लेकिन दोनों में प्रेम कम नहीं हुआ। अंत में मामला पुलिस के पास पहुंच गया।

ये भी पढ़ें- ऑनर किलिंग की आशंका के चलते कोर्ट ने पिता के चंगुल से बेटी को छुड़ाने के दिए निर्देश, शादी कर किया था धर्म परिवर्तन

ऐसे कराई गई शादी-

बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष शशि सिंह ने परिवार को समझाया और उसके बाद विवाहिता व उसके प्रेमी की थाना परिसर में शादी करवा दी। पुलिस के आगे महिला का पहला पति व ससुर विरोध में कुछ न बोल सके। दोनों का आरोप है जब उन्होंने विरोध करना चाहा तो पुलिस ने धमका कर भगा दिया। तमाम पुलिसकर्मियों और दोनों पक्षों के लोग इस विवाह के साक्षी बने और वर-वधू को आशीर्वाद दिया। बाद में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान न रखने के कारण ने महिला थानाध्यक्ष शशि सिंह, वर बधु सहित 15 लोगों का चालान काटा गया।


बड़ी खबरें

View All

लखनऊ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग