15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अस्पताल के पास फिरौती का इन्तजार कर रहे थे बदमाश, पुलिस ने इस तरह धर दबोचा

बदमाशों ने शिव बालक का अपहरण कर एक लाख बत्तीस हज़ार रूपये की फिरौती मांगी थी।

2 min read
Google source verification
Lucknow News

अस्पताल के पास फिरौती का इन्तजार कर रहे थे बदमाश, पुलिस ने इस तरह धर दबोचा

लखनऊ. बाराबंकी के थाना बड्डुपुर के तरावा के रहने वाले अपहृत शिव बालक को पुलिस ने रविवार दोपहर को लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके से बरामद कर लिया है। बदमाशों ने शिव बालक का अपहरण कर एक लाख बत्तीस हज़ार रूपये की फिरौती मांगी थी। शनिवार को बीकेटी के लिए निकले शिव बालक का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था और उसी के मोबाइल फोन से परिजनों को फोन कर फिरौती मांगी थी।

अस्पताल के पास मंगाई फिरौती

शनिवार रात फिरौती का फोन आने के बाद परिवार के लोगों ने रविवार की सुबह पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने केस दर्ज मामले की तफ्तीश शुरू की। पुलिस ने फोन नंबर को सर्विलांस पर लगाकर सुराग तलाशना शुरू किया। इस बीच रविवार को दिन में फिर से बदमाशों का फोन परिजनों के पास आया और रूपये लेकर चन्द्रिका देवी अस्पताल के पास पहुंचने को कहा। परिजनों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस की टीम अपहृत शिव बालक के परिजनों के साथ बदमाशों के बताये जगह पर पहुंची।

घेराबंदी कर पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस बीच अपहृत शिव बालक का परिजन जैसे ही रूपये देने बाइक सवार बदमाशों के पास पंहुचा, पहले से मुस्तैद पुलिस बल ने घेर कर दो बदमाशों टिंकू और संदीप को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मामपुर में अपहृत को बंधक बनाकर रखा गया है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वहां से अपहृत शिव बालक को बरामद करते हुए दो अन्य आरोपियों चंद्रशेखर और छविनाथ को गिरफ्तार कर लिया।

अपहृत को किया बरामद

पुलिस की गिरफ्त में आये तीन आरोपी बीकेटी के जबकि एक गुडम्बा का रहने वाला है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि शिव बालक ने कुछ दिनों पहले जमीन बेचीं है और इससे मिले रूपये को हासिल करने के लिए उन्होंने शिव बालक का अपहरण किया था। पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।