29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीमेंट की बोरियों के नीचे तड़प रहे थे दो मजदूर, पुलिस इंस्पेक्टर खींचते रहे सेल्फी

हादसे के दौरान एक पुलिसकर्मी घटना स्थल पर सेल्फी खींचते कैमरे

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dikshant Sharma

May 06, 2018

Lucknow Police, UP pOlice, Labour dead at talkatora

lucknow police

लखनऊ. रविवार सुबह राजधानी के राजाजीपुर में दो मजदूरों की एक हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है दोनों मजदूर यहां स्थित एक सीमेंट के गोदाम में मजदूरी करते थे। पुलिस के मुताबिक थाना तालकटोरा क्षेत्र में टैम्पो स्टैंड के पास राहुल ट्रेडर्स के नाम से सीमेंट का गोदाम है जहां ये हादसा हुआ है। हालांकि इस हादसे के दौरान एक पुलिसकर्मी घटना स्थल पर सेल्फी खींचते कैमरे में कैद हुआ।

ये भी बदलें-जिन्ना की तस्वीर को लेकर विवाद बेमतलब, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बदनाम करने की कोशिश


क्या है पूरी घटना
रविवार सुबह मजदूर डिलीवरी के लिए सीमेंट की बोरियों लोडर में रख रहे थे। तभी अचानक बोरियों का अंबार मजदूरों के ऊपर आ गिरा। इसमें 40 वर्षीय सुल्तान और 60 वर्षीय अर्जुन बोरियों के ढेर के नीचे दब गए।

ये भी बदलें- उन्नाव गैंगरेप पीड़ित लड़की के पिता को जेल भिजवाने वाला लापता, सीबीआई को ढूंढने में छूट रहे पसीने

एएसआई खींच रहा था सेल्फी
घटना के बाद सभी मौके पर पुलिस अधिकारी मौके की पड़ताल कर रहे थे और चश्मदीदों से पूछताछ कर रहे थे। मृतकों के परिवार वालों के आंसू नहीं रुक रहे थे तभी यूपी पुलिस के एक एएसआई अपने फ़ोन से घटनास्थल पर सेल्फी खींचने लगे। उसके उनकी ये तस्वीर वायरल भी होने लगी। घटना स्थल पर सेल्फी न खींचने का कोई ठोस कानून तो नहीं है लेकिन मनवाई आधार पर ये कितना सही है ये ज़रूर सोचना चाहिए।

इलाज के दौरान हुई मौत
बहरहाल घटना के बाद अन्य मजदूरों ने तुरंत बोरियों को हटाकर गंभीर रूप से घायल दोनों मजदूरों को नजदीकी आरएलबी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान दोनों मजदूरों की मौत हो गई।

परिवार ने लगाया आरोप
मौके पर पहुंचे मजदूर के परिजनों ने गोदाम मालिक पर लापरवाही बरतने का अरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है। पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Story Loader