11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या मामले की टली सुनवाई पर बयानबाजी जारी, जानें- किसने क्या कहा

अयोध्या मामले की सुनवाई भले ही जनवरी 2019 तक के लिए टल गई है, लेकिन इस पर बयानबाजी तेज हो गई है...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Oct 29, 2018

reactions on ayodhya case

अयोध्या मामले की टली सुनवाई पर बयानबाजी जारी, जानें- किसने क्या कहा

लखनऊ. अयोध्या मामले की सुनवाई भले ही जनवरी 2019 तक के लिए टल गई है, लेकिन इस पर संतों और धर्मुगुरुओं के नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है। राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने राम मंदिर मुद्दे पर बीजेपी को राजनीति न करने की नसीहत दी है, वहीं बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या मामले में नेता अपनी सियासी रोटियां सेंक रहे हैं। शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने कहा कि इनकी वजह से मंदिर मामला कोर्ट में फंसा हुआ है। आइए जानते हैं कि अयोध्या मामले पर किसने क्या बोला?

कांग्रेस के दबाव में टाली जा रही सुनवाई : विनय कटियार
अयोध्या मामले की सुनवाई टलने पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने कहा कि कांग्रेस के दबाव में ऐसा हो रहा है। उन्होंने कहा कि कपिल सिब्बल और प्रशांत भूषण के दबाव में बार-बार नई तारीखें दी जा रही हैं। क्योंकि कांग्रेस नहीं चाहती कि 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले राम मंदिर निर्माण पर कोई फैसला आए। कहा कि अब राम भक्तों के सब्र का बांध टूट रहा है।

राम मंदिर पर बीजेपी न करे राजनीति : सत्येंद्र दास
राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने बीजेपी को इस राम मंदिर मामले में राजनीति न करने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में बीजेपी और अन्य दल राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला जल्द आना चाहिये। अयोध्या में राम मंदिर बने, हम सब इस शुभ घड़ी का इंतजार कर रहे हैं।

सियासी रोटियां सेंक रहे नेता : इकबाल अंसारी
बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि 70 सालों में अयोध्या का कोई विकास नहीं हुआ, नेता सिर्फ अपनी रोटियां सेंक रहे हैं। चुनाव के समय ही सभी को अयोध्या याद आता है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला जल्द आये। कोर्ट का जो भी फैसला होगा, हमें मान्य होगा।

कट्टरपंथी मुल्लाओं की वजह से अयोध्या विवाद: वसीम रिजवी
शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने कहा कि कट्टरपंथी मौलानाओं और कांग्रेस की वजह से मामला कोर्ट में फंसा है। उन्होंने कहा दुनिया के इंसानों की किस्मत का फैसला जो भगवान करता है, वह भगवान अपने घर के लिए इंसानी अदालत के फैसले का इंतजार कर रहा है। यह इंसानों के लिए शर्म की बात है।

अब अयोध्या विवाद हल हो : फरंगी महली
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और सुन्नी धर्मगुरू मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा है कि अब जरूरत मुल्क के इस बड़े मसले के हल होने की है। सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, सभी उस पर अमल करेंगे। किसी के दिल में कोई गिला-शिकवा नहीं रहेगा।