20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Power Corporation: यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को डबल राहत, इन लोगों को मिलेंगे 180 करोड़ रुपये, आदेश जारी

UP Power Corporation News: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने उपभोक्ताओं के हित में बड़ा फैसला लिया है। इससे 3 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलने वाली है। आइये विस्तार से बताते हैं...

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

Sep 22, 2023

Power Corporation new consumers give connections and 180 crore interest given on security amount soon in UP

यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को होगा डबल फायदा।

UP Power Corporation Update: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने उपभोक्ताओं के हित में बड़ा फैसला लिया है। इससे 3 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलने वाली है। दूसरी ओर पावर कारपोरेशन प्रबंधन अब उन उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने जा रहा है, जिन्हें मौजूदा समय में बिजली नहीं मिल पा रही है। यानी नए कनेक्शनों को हरी झंडी मिल गई है। इससे प्रदेश के 75000 नए कनेक्शन आवेदकों को जल्द ही लाभ मिलने लगेगा।


लखनऊ स्थित यूपी पावर कारपोरेशन के प्रधान कार्यालय शक्ति भवन में बीते दिनों मध्यांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम की समीक्षा बैठक में पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने कई आदेश जारी किए। उन्होंने कहा कि सभी उपभोक्ताओं को आसानी से बिजली का कनेक्शन दिया जाए। निर्देश दिए कि झटपट पोर्टल पर आने वाले आवेदनों का निस्तारण करते हुए उपभोक्ताओं को तत्काल बिजली कनेक्शन देना सुनिश्चित करें। दरअसल, झटपट पोर्टल पर लंबे समय से विभिन्न आपत्तियों के चलते यह कनेक्शन लंबित थे। अब पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने सभी आपत्तियों को खारिज करते कहा है कि तकनीकी या अन्य विशेष कारण से जहां कनेक्शन नहीं दिया जा सकता है, वहां अधिशासी अभियंता समस्याओं को सुलझाकर इसका निर्णय लें।


बीते दिनों शक्ति भवन में मध्यांचल तथा दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम की समीक्षा करते हुए डॉ. गोयल ने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं को तत्काल हल करना कारपोरेशन की प्राथमिकता में शामिल होना चाहिए। इससे पहले पावर कारपोरेशन प्रबंधन उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के विचार से जमा सिक्योरिटी धनराशि पर ब्याज देने का निर्णय लिया था। कारपोरेशन प्रबंधन के अनुसार, ब्याज का लाभ प्रदेश के 3.30 करोड़ विद्युत उपभोक्ताओं मिलेगा। कारपोरेशन प्रबंधन के मुताबिक, उपभोक्ताओं की लगभग 4215 करोड़ रुपये सिक्योरिटी राशि जमा है, जिस पर 4.25 प्रतिशत की दर से 180 करोड़ रुपये ब्याज इस बार उपभोक्ताओं को मिलेगा।