
PMMVY: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में अब दूसरे बच्चे के जन्म पर भी मिलेगा 5000 रुपये, लेकिन ये है शर्त
Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana: केन्द्र सरकार ने अपनी एक योजना को विस्तार देते हुए आम जनता के लिए एक नयी खुशखबरी दी है। केंद्र सरकार ने बेटियों को प्रमोट करने की ठान ली है। जिसके तहत सरकार ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना यानि PMMVY के तहत अब महिलाओं को दूसरा बच्चा होने पर भी योजना का लाभ देने का फैसला किया है। दरअसल, आपको बता दें कि इस योजना के तहत परिवार में गर्भवती महिलाओं को सहायता राशि दी जाती है जिसमें 5000 रुपये की राशि महिलाओं को मिलती है। अब जबकि केंद्र सरकार ने इस योजना के नियम में बदलाव कर दिया है तो अब दोबारा से गर्भवती हुई या फिर स्तनपान करा रही महिला एक बार और सहायता राशि पा सकने के योग्य है। हाँ लेकिन इस योजना की शर्त ये है कि दूसरी संतान भी बेटी होनी चाहिए। इस नियम को 1 अप्रैल 2022 से लागू कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि अभी केंद्र सरकार की ओर से इस योजना के तहत परिवार में एक गर्भवती महिला और स्तनपान कराने वाली महिला को 5,000 की धनराशि तीन किस्तों में देती है। संभावना है कि सरकार आने वाले समय में यह धनराशि बढ़ा भी सकती है। साथ ही तीन किस्त के बजाय यह धनराशि दो किस्तों में भी देने का विचार कर रही है।
कैसे लें योजना का लाभ
योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच होने के दावों को गर्भावस्था से 180 दिन बाद दस्तावेजों के साथ जमा करवाना होगा और इसके साथ ही आवेदन प्रपत्र एक बी तथा एनसीपी कार्ड भी लगाना होगा। इसके अलावा बच्चे के जन्म के बाद कई टीका भी लगाना जरुरी होता है। आवेदन आप नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर कर सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला के पास आवेदन प्रपत्र एमसीपी कार्ड, पहचान प्रमाण पत्र, बैंक, पोस्ट आफिस या अकाउंट पासबुक का होना भी जरूरी है।
Published on:
03 Mar 2022 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
