जदयू और और कांग्रेस का काम यूपी में एक साथ लेने के पीछे भी पीके की अलग रणनीति है। पीके यूपी चुनाव में जदयू और कांग्रेस को एक मंच पर लाकर विरोधी दलों को कमजोर करना चाहते हैं। इसीलिए कांग्रेस ने पहली बार यूपी में प्रियंका को चनाव प्रचार के लिए मेन कम्पेनर के रूप में प्रस्तुत करने का फैसला किया है। पीके अपनी इस योजना मंे सफल होते हैं तो प्रदेश की सत्तारूढ़ सपा, पूर्व की बसपा और भाजपा के लिए चुनाव जीतना इतना आसान नहीं रहेगा। इन दलों के लिए कठिनाई बढती जाएगी।