
सीएमएस स्कूल में रेप की अफवाह झूठी, छेड़खानी के आरोप में छात्र निष्कासित
लखनऊ. राजधानी स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (अलीगंज) के सामने तीसरी क्लास की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ के विरोध में हुए हंगामे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए स्कूल के संस्थापक जगदीश गांधी ने एक चैनल पर केस करने की बात कही। उन्होंने कहा है कि एक निजी चैनल रेप की खबर दिखाई जो कि सरासर गलत है। इस चैनल के संपादक व रिपोर्टर के खिलाफ अलीगंज थाने में एफआईआर के लिए स्कूल मैनेजमेंट ने प्रार्थना पत्र लिखा है।
पत्रकारों से बातचीत में जगदीशा गांधी बोले कि पुलिस प्रशासन से सीसीटीवी फुटेज लेकर पूरे प्रकरण की जांच कर ली है, कहीं भी रेप की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं पीड़ित बच्ची के अभिभावक ने भी कहा है कि बच्ची के साथ रेप नहीं हुआ। कुछ न्यूज चैनल व सोशल मीडिया पर चल रही खबरें अफवाएं हैं। ये स्कूल की छवि खराब करने के लिए किया जा रहा है। सीएमएस प्रबंधन की ओर से कहा गया कि पीड़ित पक्ष की ओर से लिखित में कोई शिकायत नहीं आई, लेकिन आरोपी छात्र को निलंबित कर दिया गया है।
पूछताछ के दौरान नाम न छापने की शर्त पर कुछ छात्रों ने बताया कि “ट्रुथ एंड डेयर”गेम में आरोपी छात्र को कुछ अशोभनीय (अश्लील हरकत) करने का चैलेंज दिया गया था। इसके चलते वह छात्रा को लेकर बाथरूम में पहुंचा और छेड़छाड़ की। हालांकि, छात्रों के इस बयान में कितनी सच्चाई है ये जांच का विषय है। हालांकि, स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति कश्यप की ओर से जारी प्रेस रिलीज में भी “ट्रुथ एंड डेयर” का जिक्र किया गया है।
वहीं इस मामले न्यायिक जांच के आदेश डीएम कौशल राज शर्मा ने दिए हैं। डीएम ने पत्र जारी कर एसीएम पंचम पूजा शर्मा को घटना की न्यायिक जांच करने के निर्देशित दिए हैं। मंगलवार सुबह सीएमएस अलीगंज पहुंची मजिस्ट्रेट पूजा शर्मा ने बताया की घटना के संबंध में जांच के निर्देश प्राप्त हुए हैं जांच शुरू कर दी गई है। जांच रिपोर्ट के माध्यम से घटना के संबंध में जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी।
Published on:
14 Aug 2018 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
