
केजीएमयू में 113 संकाय सदस्यों की पदोन्नति, एसोसिएट प्रोफेसर हुए बर्खास्त
लखनऊ. केजीएमयू कार्यपरिषद की बैठक में 113 संकाय सदस्यों की पदोन्नति कर दी गई है। इसके साथ ही निलंबित चल रहे माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. केपी सिंह को बर्खास्त कर दिया गया है। केजीएमयू में वर्ष 2014 में राज्य की सीपीएमटी प्रवेश परीक्षा के दौरान चौक एवं नोएडा थाने में रिपोर्ट दर्ज होने पर 17 अक्तूबर 2014 को डॉ. केपी सिंह को निलंबित कर दिया गया था। इन्हें अब बर्खास्त कर दिया गया है। बता दें कि यह प्रस्ताव कुलाधिपति (राज्यपाल) के पास भेजने का फैसला लिया गया है।
इसी तरह दीक्षांत समारोह के मेडल, सरस्वती प्रतिमा लगाने, विभिन्न विभागों के 113 संकाय सदस्यों को प्रोन्नति देने पर फैसला लिया गया। पदोन्नति होने वाले शिक्षकों में सर्वाधिक 13 पैथोलॉजी विभाग के हैं। ऑर्थोपेडिक्स विभाग के 7, एनेस्थीसिया व सर्जरी के 9, मेडिसिन के 7, एनाटॉमी के 5 संकाय सदस्य शामिल हैं। पीडियाट्रिक सर्जरी के प्रो. आशीष वाखलू को जांच कार्य में सहयोग नहीं करने के लिए अनुशासनिक समिति की संस्तुति पर निलंबित कर दिया गया।
इस मामले में डॉ. नीतू सिंह की अनुशासनहीनता मानी गई। उनके खिलाफ जांच बैठा दी गई है। पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर के विभागाध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश पर आय से अधिक संपत्ति का मामला राज्यपाल को भेजा गया। एक आरोप में तीन इंक्रीमेट रोकने के मामले में कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के प्रो. ओपी सिंह के प्रत्यावेदन को परीक्षण के लिए रख लिया गया है।
Published on:
20 Oct 2019 04:15 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
