गौरतलब है कि
लोकतंत्र मुक्ति आन्दोलन द्वारा किये सतत प्रयास द्वारा चुनाव आयोग को देश
भर के आज़ाद प्रत्याशियों नें 24000 पोस्टकार्ड लिख कर मांग किया था कि
वोटिंग मशीन पर प्रत्याशियों की फोटो लगाईं जाये और चुनाव-चिन्ह हटाया जाए।
काफी संघर्ष के फलस्वरूप आयोग नें वोटिंग मशीन पर प्रत्याशियों की फोटो
लगाने का निर्णय लिया। अब फोटो रंगीन लगवाने का प्रयास जारी है।