9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

150 रुपए रोज की बचत से कैसे बनाएं 25 लाख की रकम, PPF को लेकर बदले कई नियम, जानें और नुकसान से बचें

डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट्स द्वारा किए गए बदलावों का सबसे ज्यादा असर PPF और नेशनल सेविंग स्कीम्स पर पड़ा, जानें नए नियम...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Feb 19, 2020

150 रुपए रोज की बचत से कैसे बनाएं 25 लाख की रकम, PPF को लेकर बदले कई नियम, जानें और नुकसान से बचें

150 रुपए रोज की बचत से कैसे बनाएं 25 लाख की रकम, PPF को लेकर बदले कई नियम, जानें और नुकसान से बचें

लखनऊ. मंहगाई के इस जमाने में आम आदमी का बचत करना काफी मुश्किल होता जा रहा है, लेकिन अगर बड़ी सेविंग के पीछे न भागकर छोटी बचत के बारे में सोचते हैं को इसके जरिए भी आप लाखों रुपये का फंड इकट्ठा कर सकते है। यह स्माल सेविंग स्कीम भी सरकार की गारंटी में होती हैं। छोटी सेविंग का सबसे अच्छा माध्यम है PPF स्कीम। जहां आप रोज 150 रुपए के हिसाब से निवेश करके महज 20 साल में 25 लाख रुपए का फंड जोड़ सकते हैं। लखनऊ के एक्सपर्ट्स अरुणेश पाल की मानें तो अगर आप रोजमर्रा के खर्च में से कुछ गैर जरूरी खर्च बंद करके केवल 100 से 150 रुपए की बचत कर लेते हैं, तो इन पैसों को छोटी बचत योजनाओं में डालकर आप इसका बड़ा फायदा उठा सकते हैं। अरुणेश ने हाल ही में स्मॉल सेविंग स्कीम पीपीएफ में हुए कई बदलावों के बारे में भी बताया। अरुणेश के मुताबिक डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट्स द्वारा किए गए इस बदलाव का सबसे ज्यादा असर PPF और नेशनल सेविंग स्कीम्स पर पड़ेगा।

150 रुपए रोज से कैसे मिलेंगे 25 लाख

- शुरुआती तौर पर रोज 100-150 रुपए के हिसाब से बचत करें

- यह बचत 45 की उम्र में आपको अतिरिक्त 25 लाख रुपए का दे सकती है फंड

- 150 रुपए रोज के लिहाज से 4500 रुपए मंथली की होगी बचत

- हर महीने 4500 रुपए निवेश करने पर सालाना 54 हजार रुपए का होगा निवेश

- 54 हजार रुपए के हिसाब से 20 साल में कुल निवेश 10.80 लाख रुपए की होगी बचत

- इस बचत पर 8 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के लिहाज से 20 साल में यह आकड़ा होगा 26.68 लाख रुपए

- आपको कुल निवेश पर बीस साल में मिलेगा 15.88 लाख रुपए का अतिरिक्त ब्याज

- केवल 100 रुपए से ही खुलवा सकते हैं पीपीएफ अकाउंट, ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा

- पीपीएप बचत से होने वाली आमदनी टैक्स फ्री, अकाउंट पर तीसरे फाइनेंशियल ईयर से ले सकते हैं लोन

- बैंक, पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ अकाउंट खोलने की सुविधा

- 15 साल के लिए खोल सकते हैं यह अकाउंट, जिसे आगे 5 साल के लिए बढ़ाने की सुविधा

- पीपीएफ में मिनिमम 100 रुपए से खुलवा सकते हैं अकाउंट, एक फाइनेंशियल ईयर में कम से कम 500 रुपए निवेश जरूरी

- एक साल में अकाउंट में अधिकतम 1.5 लाख रुपए कर सकते हैं निवेश

- अ‍भी पीपीएफ पर 7.9 फीसदी ब्याज दर, जो सालाना कंपाउंडेड है

पब्लिक प्रोविडेंट फंड के नियमों में क्या हुए बदलाव

- PPF अकाउंट में जमा की जाने वाली रकम की सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया

- PPF अकाउंट खोलने के लिए मिनिमम अमाउंट में हुए कुछ बदलाव

- PPF अकाउंट में जमा की जाने वाली रकम 500 रुपये से कम न हो और यह 50 रुपये के मल्टीपल में हो

- PPF अकाउंट में एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये ही होंगे निवेश

- PPF अकाउंट खोलने के लिए अब फॉर्म ए की जगह फॉर्म 1 भरना होगा

- PPF अकाउंट मैच्योरिटी पीरियड खत्म होने के बाद पांच साल आगे बढ़ाने के लिए फॉर्म 4 जमा करना
होगा, पहले इसके लिए फॉर्मा एच भरना होता था

- PPF अकाउंट को मैच्योरिटी के बाद भी बिना किसी डिपॉजिट के जारी रखा जाता है। ग्राहक को एक वित्तीय वर्ष में एक बार निकासी का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें: बेरोजगार युवाओं को अब हर महीने मिलेंगे 2500 रुपए, अखिलेश यादव के नहले पर सीएम योगी ने मारा दहला, खोला खजाना