13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rain Alert: सावन की पहली फुहार ने दी राहत, लेकिन उमस ने किया बेहाल, जानिए मौसम का नया अपडेट

Rain And Humidity: उत्तर प्रदेश में सावन की पहली फुहार ने जहां मौसम को सुहाना बनाया, वहीं दिन में छाए अंधेरे और उमस ने लोगों की परीक्षा ले ली। कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, लेकिन नमी और बढ़ती गर्मी ने राहत की जगह बेचैनी बढ़ा दी। मौसम विभाग ने आगे भी बारिश की संभावना जताई है।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jul 11, 2025

दिन में छाया अंधेरा, तापमान में गिरावट के बावजूद उमस से लोग परेशान फोटो सोर्स : Patrika

दिन में छाया अंधेरा, तापमान में गिरावट के बावजूद उमस से लोग परेशान फोटो सोर्स : Patrika

Rain Alert Sawan First Barsaat: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार  को मौसम ने अचानक करवट ली। सावन के पहले सोमवार से ठीक पहले पहली जोरदार फुहार ने जहां राहत की साँस दी, वहीं घनी उमस और दिन में छाए अंधेरे ने लोगों को परेशान भी किया। राजधानी लखनऊ,लखीमपुर, मेरठ, वाराणसी, झांसी, और गोरखपुर समेत कई इलाकों में आसमान में अचानक काले बादलों ने डेरा जमा लिया, दिन में अंधकार जैसा माहौल हो गया। मौसम विभाग की मानें तो यह सावन माह की पहली सक्रिय वर्षा प्रणाली है, और आगामी 2 से 3 दिन तक ऐसे ही मौसम के बने रहने के आसार हैं। हालांकि मानसून की चाल अभी कुछ धीमी बनी हुई है, लेकिन प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

दिन में छाया अंधेरा, सड़कों पर जाम

शुक्रवार सुबह  करीब 6 बजे से ही  लखनऊ, बाराबंकी और हरदोई जिलों में अचानक आसमान में गहरे बादल छा गए और मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिला। दिन में अंधेरा छा गया, वाहन चालकों को लाइट जलानी पड़ी और घरों  में बल्बों की रोशनी बढ़ानी पड़ी। भारी हवा और रिमझिम बारिश के साथ तापमान में गिरावट तो आई, लेकिन उच्च आर्द्रता (Humidity) ने उमस को और अधिक बढ़ा दिया।

 जिलों का हाल

लखनऊ: दोपहर के बाद हल्की बारिश शुरू हुई। करीब 3.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री से घटकर 29.5 डिग्री सेल्सियस हो गया, लेकिन उमस से राहत नहीं मिली।

लखीमपुर : बादल छाने के बाद करीब आधे घंटे की अच्छी बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया। लोग घरों से निकलने में झिझकते नजर आए।

वाराणसी: घने बादल तो छाए लेकिन बारिश बहुत कम हुई। लोग उमस से बेहाल दिखे। घाटों पर सैलानी सावन की पहली बौछार का इंतजार करते रहे।

मेरठ : सावन के पहले सोमवार से पहले शनिवार को कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई, लेकिन उमस ने जीना मुश्किल किया। गंगा घाटों पर भक्तों की भीड़ दिखी।

गोरखपुर: बादलों ने दिन में ही अंधकार कर दिया। दुकानों पर लाइट जलानी पड़ी। कुछ देर के लिए बारिश हुई, लेकिन पसीना छुड़ाने वाली गर्मी बरकरार रही।

तापमान में आई गिरावट, लेकिन राहत नहीं

मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट तो दर्ज की गई, लेकिन नमी (ह्यूमिडिटी) का स्तर 75% से ऊपर बना रहा। यही वजह रही कि बारिश के बावजूद राहत का अनुभव नहीं हुआ।

जलभराव और ट्रैफिक की समस्या

बारिश की थोड़ी सी बौछार ने ही निचले इलाकों को जलमग्न कर दिया। राजधानी लखनऊ में चारबाग, आलमबाग, नक्खास, इंदिरा नगर और अलीगंज जैसे क्षेत्रों में जलभराव की खबरें आईं। यातायात बाधित हुआ और लोग जाम में फंसे रहे।

लोगों की प्रतिक्रिया

अवनीश त्रिपाठी, एक स्थानीय दुकानदार कहते हैं कि  "बारिश तो अच्छी लगी, लेकिन उमस ने हालत खराब कर दी। दिन में ही दुकान के आगे लाइट जलानी पड़ी।"

सुमन सिंह, एक गृहिणी बताती हैं कि "बच्चे स्कूल से आते ही पसीने-पसीने हो गए। पंखा, कूलर सब चल रहा है, फिर भी गर्मी कम नहीं हो रही।"

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग, अमौसी केंद्र के अनुसार10 जुलाई से 14 जुलाई तक पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभावित। तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश भी हो सकती है।  पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम सूखा लेकिन उमस भरा बना रहेगा। न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट के आसार हैं।

सावन की शुरुआत और धार्मिक महत्व

बारिश के साथ ही सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। मंदिरों में तैयारियां जोरों पर हैं और कांवड़ यात्रा के लिए श्रद्धालु हरिद्वार की ओर बढ़ चले हैं। बारिश ने वातावरण को भक्ति-भाव से भर दिया है, लेकिन उमस ने भक्तों की परीक्षा भी लेनी शुरू कर दी है।

क्यों बढ़ रही है उमस

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बारिश से पहले और बाद में आर्द्रता बढ़ जाती है, खासकर जब बारिश रुक-रुक कर होती है। इस बार भी वही स्थिति बनी है ,बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी भरी हवाएं, वायुमंडलीय दबाव में बदलाव, स्थानीय प्रदूषण और तापमान में असंतुलन, इन सभी कारणों से उमस ज्यादा हो रही है।

लोगों के लिए सुझाव

  • बाहर निकलते समय छाता या रेनकोट साथ रखें।
  • ज्यादा पसीना होने पर ORS या नींबू पानी लें।
  • बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग अनावश्यक धूप या उमस में न निकलें।
  • मौसम विभाग की अलर्ट और चेतावनियों पर ध्यान दें।

आने वाले दिनों में क्या है संभावना

तारीखमौसम का अनुमानसुझाव
12 जुलाईहल्की बारिश, आंशिक बादलछाता रखें, नमी से बचें
13 जुलाईमध्यम वर्षा, गरज के साथबिजली से बचाव
14 जुलाईबादल छाए रहेंगे, बूंदाबांदीस्वास्थ्य का ध्यान रखें