
Rajnath Singh
लखनऊ. नामांकन दाखिल की तिथि खत्म होने से दो दिन पूर्व मंगलवार को गृहमंत्री व भाजपा से प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने लखनऊ लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले राजनाथ सिंह ने हनुमान सेतु मंदिर में बजरंग बली के दर्शन किए, साथ ही शिवजी के मंदिर में जलाभिषेक किया। जिसके बाद रोड शो करते हुए वे कलेक्ट्रेट ऑफिस तक पहुंचे। नामांकन से पहले उन्होंने कहा कि पूरे देश में पीएम नरेंद्र मोदी की लहर है। सभी नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। आपको बता दें कि लखनऊ व मोहनलालगंज सीट पर पांचवें चरण में 6 मई को मतदान होगा। भाजपा ने उन्हें दूसरी बार इस सीट से प्रत्याशी घोषित किया था। 2014 चुनाव में उन्होंने भारी मतों से यह सीट जीती थी।
राजनाथ ने दिया बयान-
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने नामांकन से पहले एक बयान में कहा कि पीएम मोदी की लहर पूरे देश में है। उन्होंने कहा कि मैं 10 राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए गया, जिसमें तमिलनाडु और केरल भी शामिल हैं। जिस प्रकार का उत्साह उत्तर प्रदेश और लखनऊ में है उसी प्रकार का उत्साह पूरे देश में है। यहां भी पीएम मोदी को लेकर लोगों में बहुत उत्साह है। उन्होंने कहा कि आज देश पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया में अपनी जगह बना पाया है।
शुभ मुहूर्त में पहुंचे नामांकन करने-
अपने रोड शो के बाद नामांकन के लिए राजनाथ सिंह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शुभ मुहूर्त में जिलाधिकारी के दफ्तर होते हुए कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता हाईकोर्ट एलपी मिश्रा, सेवानिवृत्त हाईकोर्ट जज पूर्व लोकायुक्त सुधीर चंद्र वर्मा व पूर्व राज्यसभा सदस्य राम नारायण साहू थे, लेकिन चुनाव आयोग द्वारा प्रचार पर बैन लगने के बाद सीएम योगी राजनाथ सिंह का साथ नहीं दे सके। राजनाथ सिंह के साथ मोहनलालगंज से पार्टी के प्रत्याशी कौशल किशोर ने भी अपना नामांकन दाखिल किया।
रोड शो में दिखा लोगों का हुजूम-
नामांकन से पहले उनके रोड शो को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिली। राजनाथ सिंह की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे। जहां-जहां उनका काफिला पहुंचा वहां-वहां हजारों की संख्या में लोग उसमें जुड़ते गए। राजनाथ सिंह का रोड शो भाजपा कार्यालय, हजरतगंज चौराहा, जिलाधिकारी आवास होते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंचा। जिसमें भाजपा कार्यकर्ता व भारी संख्या में समर्थक शामिल हुए। इसको ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक में डायवर्जन भी किया गया था।
Published on:
16 Apr 2019 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
