22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामचरितमानस के पन्ने जलाने पर 8 के खिलाफ FIR, 5 को भेजा गया जेल

रविवार को अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के लोगों ने लखनऊ में रामचरितमानस के पन्ने जलाए थे।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Rizwan Pundeer

Jan 30, 2023

lucknoww.jpg

रामचरितमानस के पन्नों की फोटोकॉपी जलाए जाने के मामले में लखनऊ में एफआईआर की गई है। पीजीआई थाने में 8 लोगों पर नामजद केस हुआ है। एफआईआर के बाद पुलिस ने 5 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

एफआईआर में महेंद्र प्रताप यादव, देवेंद्र यादव, यशपाल सिंह लोधी, एसएस यादव, सुजीत, नरेश सिंह, सलीम और संतोष वर्मा के नाम हैं। एफआईआर में कई अज्ञात को भी रखा गया है।

रामचरितमानस की प्रतियां फाड़ने और जलाने के मामले में बीजेपी नेता सतनाम सिंह लवी की शिकायत के आधार पर ये मामला दर्ज हुआ है। एफआईआर में आपराधिक साजिश, माहौल बिगाड़ने और धार्मिक भावनाएं भड़काने की धाराओं में केस दर्ज हुआ है।


स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी से बाद गर्माया है मुद्दा
सपा के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल ही में एक टीवी चैनल से बातचीत में रामचरित मानस के कुछ हिस्सों पर सवाल उठाया है। मौर्य का कहना है कि इस ग्रन्थ के कई हिस्से दलितों, आदिवासियों और महिलाओं के उत्पीड़न को जायद ठहराते हैं। ऐसे में इन हिस्सों को हटाया जाए।



यह भी पढ़ें: रामचरितमानस विवाद को मायावती ने कहा सपा-भाजपा की मिलीभगत, बोलीं- मिलकर उन्माद फैला रहे


स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के बाद भाजपा उन पर हमलावर है। बीजेपी नेता मौर्य के बयान को हिन्दू धर्म के खिलाफ बता रहे हैं। अयोध्या और काशी के कुछ संतों ने भी इस पर एतराज जताया है। कुछ संगठनों ने इस पर काफी भड़काऊ बयान देते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य की जीभ काटने और हत्या कर देने की भी बात कही है।