
रामचरितमानस के पन्नों की फोटोकॉपी जलाए जाने के मामले में लखनऊ में एफआईआर की गई है। पीजीआई थाने में 8 लोगों पर नामजद केस हुआ है। एफआईआर के बाद पुलिस ने 5 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
एफआईआर में महेंद्र प्रताप यादव, देवेंद्र यादव, यशपाल सिंह लोधी, एसएस यादव, सुजीत, नरेश सिंह, सलीम और संतोष वर्मा के नाम हैं। एफआईआर में कई अज्ञात को भी रखा गया है।
रामचरितमानस की प्रतियां फाड़ने और जलाने के मामले में बीजेपी नेता सतनाम सिंह लवी की शिकायत के आधार पर ये मामला दर्ज हुआ है। एफआईआर में आपराधिक साजिश, माहौल बिगाड़ने और धार्मिक भावनाएं भड़काने की धाराओं में केस दर्ज हुआ है।
स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी से बाद गर्माया है मुद्दा
सपा के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल ही में एक टीवी चैनल से बातचीत में रामचरित मानस के कुछ हिस्सों पर सवाल उठाया है। मौर्य का कहना है कि इस ग्रन्थ के कई हिस्से दलितों, आदिवासियों और महिलाओं के उत्पीड़न को जायद ठहराते हैं। ऐसे में इन हिस्सों को हटाया जाए।
स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के बाद भाजपा उन पर हमलावर है। बीजेपी नेता मौर्य के बयान को हिन्दू धर्म के खिलाफ बता रहे हैं। अयोध्या और काशी के कुछ संतों ने भी इस पर एतराज जताया है। कुछ संगठनों ने इस पर काफी भड़काऊ बयान देते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य की जीभ काटने और हत्या कर देने की भी बात कही है।
Updated on:
30 Jan 2023 03:10 pm
Published on:
30 Jan 2023 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
