31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति व्हाट्सएप पर लगाता था पत्नी की बोली, पूरे देश में फैलाया देह व्यापार का जाल

पुलिस अब देह व्यापार के सरगना राणा से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में तमाम बातों का खुलासा हुआ है। गिरफ्तारी के बाद राणा ने अपना जो पता बताया था उसको लेकर भी पुलिस को शक है। पुलिस को शक है कि राणा शेख का बांग्लादेशी कनेक्शन है उसको लेकर भी पुलिस जांच कर रही है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Dec 05, 2021

girl_2_1.jpg

लखनऊ. देह व्यापार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के तहत मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन से देह व्यापार गिरोह के सरगना राणा शेख उर्फ तारीख को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राणा अपनी पत्नी रिया के साथ मिलकर देह व्यापार का धंधा करता था। इसका नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है।

बांग्लादेशी कनेक्शन तलाश रही पुलिस

पुलिस अब देह व्यापार के सरगना राणा से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में तमाम बातों का खुलासा हुआ है। गिरफ्तारी के बाद राणा ने अपना जो पता बताया था उसको लेकर भी पुलिस को शक है। पुलिस को शक है कि राणा शेख का बांग्लादेशी कनेक्शन है उसको लेकर भी पुलिस जांच कर रही है।

पत्नी संग मिल कर करता था देह व्यापार

बीते दिनों पुलिस ने कार्यवाही करते हुए राणा शेर को गिरफ्तार किया था। 5 दिन की रिमांड लेकर पुलिस अब राणा से पूछताछ कर रही है। राणा से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह अपनी पत्नी रिया के साथ मिलकर देह व्यापार का कारोबार करता था। लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए उसने दिल्ली में एक मोबाइल की दुकान खोल रखी थी। देह व्यापार करने के लिए वह व्हाट्सएप का सहारा लेता था।

रिया से दोस्ती के बाद की शादी

राणा शेख ने व्हाट्सएप की मदद से पूरे देश में देह व्यापार का नेटवर्क फैला रखा था। पुलिस की पूछताछ में राणा ने बताया कि 10 साल पहले वह राजमिस्त्री का काम सीखता मुंबई आ गया था। कुछ साल मुंबई में काम करने के बाद वह दिल्ली चला गया। दिल्ली में उसकी मुलाकात रिया नाम की एक महिला से हुई जो देह व्यापार का काम करती थी। दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी तो दोनों ने शादी कर ली। शादी करने के बाद दोनों ने मिलकर देह व्यापार का काम शुरू कर दिया। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि व्हाट्सएप पर यह 13 से 30 की उम्र की महिलाओं की फोटो भेजकर ग्राहक से डील करते थे। लड़कियों की उम्र व खूबसूरती के अनुसार कस्टमर से पैसे लिए जाते थे। पुलिस ने गिरोह से जुड़े 150 लोगों को ट्रेस किया है जिन से जल्द पूछताछ की जाएगी।

Story Loader