31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ravidas Jayanti 2024: BSP सुप्रीमो मायावती ने दी रविदास जयंती की बधाई, राजनीति पर लोगों को दी ये सलाह

Ravidas Jayanti 2024: संत गुरु रविदास जयंती पर बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर बधाई दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Feb 24, 2024

Ravidas Jayanti 2024

Ravidas Jayanti 2024

Ravidas Jayanti 2024: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने आज यानी 24 फरवरी को रविदास जयंती पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए उनको माथा टेकने वालों से सावधानी जरूरी है।


बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की मुखिया मायावती ने एक्स पर लिखा, “‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ का लोगों को अमर संदेश देने वाले महान संतगुरु रविदास को आज उनकी जयन्ती पर शत्-शत् नमन। उन्होंने देश-दुनिया में रहने वाले उनके सभी अनुयाइयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उपदेशों को अपनाकर जीवन संवारने का आह्वान किया।”

यह भी पढ़ें: UP की चंदौली सीट से ममता बनर्जी की पार्टी लड़ेगी लोकसभा 2024 का चुनाव! सपा और TMC में बनी बात

उन्होंने आगे लिखा, “उनका संदेश अपने कर्म से धर्म को, संकीर्ण राजनीतिक और चुनावी स्वार्थ आदि के लिए नहीं, बल्कि इंसानियत और जनसेवा के लिए समर्पन का है, जिसे भुला दिएजाने के कारण बहुजनों का जीवन यहां अनेकों समस्याओं से त्रस्त है। राजनीतिक स्वार्थ हेतु उनको माथा टेकने वालों से सावधानी जरूरी है।”