29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्फ के पहाड़ में फंसे विदेशी पर्वतारोहियों का रेस्क्यू पूरा, सेटेलाइट से ऐसे मिली सफलता

Successful Rescue of Mountaineers:बर्फ से ढके उत्तराखंड के चौखंबा पर्वत में लापता हुए दोनों विदेशी ट्रैकरों का संयुक्त टीमों ने सफल रेस्क्यू कर लिया है। दोनों की सकुशल बरामदगी से प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। सेना के हेलिकॉप्टरों ने तीन दिन की कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें सकुशल बरामद करने में सफलता पाई।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Oct 06, 2024

Safe rescue of foreign trackers trapped in Chaukhamba mountain of Uttarakhand was completed

चौखंबा पर्वत में फंसे दोनों विदेशी ट्रैकरों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है

Successful Rescue of Mountaineers:ब्रिटेन और यूएसए से उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित चौखंबा पर्वत के आरोहरण को निकलीं दो पर्वतारोही तीन दिन पूर्व अचानक लापता हो गईं थी। इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया था। दूतावास से सूचना मिलते ही प्रशासन ने लापता ट्रैकरों की बरामदगी के लिए बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चला दिया था। वायु सेना के हेलिकॉप्टर, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान संयुक्त सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए रहे। ज्योर्तिमठ सेना के हेलीपैड से वायु सेना व एसडीआरएफ की संयुक्त टीम को पहले राउंड का सर्च अभियान करने के बाद सफलता नहीं मिली। शनिवार को सर्च ऑपरेशन टीम ने ट्रैकरों का टैंट और स्लीपिंग बैग बरामद किया था। इधर, आज सर्च ऑपरेशन के दौरान दोनों ट्रैकरों को सकुशल बरामद कर लिया गया है।

सेटेलाइट संपर्क के बाद मिली सफलता

विदेशी पर्वतारोहियों की खोज में निकली एसडीआरएफ की टीम चौखंबा पर्वत पर करीब 4500 मीटर की ऊंचाई तक पहुंची थी। यह एडवांस बेस कैंप है। जानकारी के अनुसार विदेशी महिलाओं ने जिस जगह से संपर्क किया था वह 6200 मीटर के करीब है। टीम से लगातार सेटेलाइट से संपर्क किया। सुबह इससे अधिक ऊंचाई पर दोनों पर्वतारोही सकुशल मिले। उसके बाद उनका रेस्क्यू किया गया।

संबंधित खबर- विदेशी पर्वतारोही बर्फ में लापता, वायु सेना ने सर्च ऑपरेशन में संभाला मोर्चा

चेतक हेलिकॉप्टर से किया रेस्क्यू

दो देशों के पर्वतारोहियों के लापता होने से खलबली का माहौल पैदा हो गया था। तीन अक्तूबर की शाम चौखंबा पर चढ़ाई के दौरान उनका सामान व अन्य उपकरण बैग सहित खाई में गिर गए। जिससे वे बर्फ से ढके चौखंबा पवर्त पर फंस गए थे। अभियान में वायु सेना दो चेतक हेलिकाप्टर जुटे रहे। चेतक ने बदरीनाथ से लगी चौखंबा-थ्री चोटी पर सर्च अभियान चलाया। आज संयुक्त टीमों ने दोनों ट्रैकरों को सकुशल बरामद करने में सफलता पाई।