22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असलहा रखने के हैं शौकीन, तो इतने रुपए में बनवाएं आनलाइन शस्त्र लाइसेंस

अगर आप शस्त्र लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो आपको शस्त्र लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन करना होगा और ये फीस लगेगी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Neeraj Patel

Oct 12, 2018

New weapon license fee

असलहा रखने के हैं शौकीन, तो इतने रुपए में बनवाएं नया शस्त्र लाइसेंस

लखनऊ. अगर आप शस्त्र लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो आपको शस्त्र लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन करना होगा। इसके साथ ही जिन लोगों ने शस्त्र लाइसेंस पर रोक लगने पहले आवेदन किया था उन लोगों को भी अब शस्त्र लाइसेंस के लिए नया आवेदन करना होगा। योगी सरकार के आदेश पर रोक हटाने के साथ ही पहले से किए गए सभी पुराने आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं।

शस्त्र लाइसेंस के लिए खर्च करने पड़ेंगे ज्यादा रुपए

जो लोग शस्त्र लाइसेंस रखने के ज्यादा शौकीन हैं उन लोगों को अब अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी क्योंकि रिवाल्वर, पिस्टल और रायफल के लिए लाइसेंस का आवेदन की शुल्क योगी सरकार द्वारा बढ़ा दी गई है। इसी तरह सिंगल और डबल बैरल बंदूक के लिए भी अब आपको ज्यादा रुपए खर्च करने पड़ेंगे। शस्त्र लाइसेंस के लिए बड़ी तादाद में लोग कलेक्ट्रेट पहुंचकर आवेदन के लिए फार्म की मांग कर रहे हैं। 15 अक्टूबर से असलहा विभाग से आपको 200 रुपए में आवेदन फार्म प्रदान किए जाएंगे।

लाइसेंस धारक को 200 से ज्यादा नहीं मिलेंगे कारतूस

शासन द्वारा अभी तक रिवॉल्वर और पिस्टल धारकों को हरसाल 25 कारतूस ही दिए जाते थे लेकिन अब योगी सराकर ने कारतूसों की संख्या 25 से बढ़कार 200 कर दी है। वहीं रायफल धारकों की कारतूस की सीम 75 की गई है। शस्त्र खरीदने वाले लोग पहली बार में 100 कारतूस एक साथ ले सकते हैं। जबकि शेष 100 कारतूस खरीदने पर आपको खोखे भी वापस करने की कोई जरूरत नहीं हैं। पुराने लाइसेंस धारकों को नए कारतूस खरीदने पर 80 फीसद खोखे वापस करने पड़ेंगे।

जानिए क्या होगी शस्त्र लाइसेंसों की फीस





























































कैटेगरीरिवॉल्वर व पिस्टलरायफलडबल बैरल बंदूकसिंगल बैरल बंदूक
एनएससी फीस50,00030,00020,00010,000
रायफल क्लब फीस4000400035003500
स्टैंप के लिए फीस2000150010001000
रसीद फीस1000100010001000
जिला क्रीड़ा समिति फीस500500250250
रेड क्रॉस सोसाइटी फीस500500250250
कुल फीस58,00037,50026,0001600

अगर आप शस्त्र लाइसेंस बनवाने जा रहे हैं तो आवेदन करने से पहले जान लें कि शस्त्र लाइसेंस के आवेदन के लिए आपको कितनी फीस चुकानी पड़ेगी।