31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian idol 13 का खिताब अपने नाम करने वाले ऋषि सिंह ने CM योगी से की मुलाकात

Indian idol 13: इंडियन आइडल सीजन 13 के विजेता ऋषि सिंह ने आज लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Shivam Shukla

Apr 05, 2023

Indian idol 13 winner

CM योगी से मुलाकात करते हुए इंडियन आइडल सीजन 13 विनर ऋषि सिंह

फेमस सिंगिंग रियलिटी शो "इंडियन आइडल सीजन 13" के विजेता ऋषि सिंह ने आज लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। इस दौरान उनके साथ मुख्‍य सच‍िव दुर्गा शंकर म‍िश्र भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने ऋषि को बधाई देते हुई उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इंडियन आइडल 13’ का ग्रैंड फिनाले
सोनी चैनल पर टेलिकास्ट होने वाले शो ‘इंडियन आइडल 13’ का 2 अप्रैल 2023 यानी सोमवार को ग्रैंड फिनाले था। फिनाले की रेस में 6 फाइनलिस्ट थे, जिसमें आयोध्या के ऋषि सिंह, शिवम सिंह, बिदिप्ता चक्रवर्ती, चिराग कोतवाल, देबोस्मिता रॉय और सोनाक्षिकर हैं।
शो में कई धमाकेदार परफॉर्मेंस हुई और कई सेलेब्स ने इसकी शोभा बढ़ाई। शो में ‘बेस्ट डांसर 3’ के जज सोनाली बेंद्रे, गीता कपूर और टेरेंस लुईस भी आए थे। फिनाले में भारती सिंह ने भी अपने मजेदार अंदाज से पूरी महफिल जमाई। आखिर में विनर अनाउंस किया गया, जोकि अयोध्या के ऋषि सिंह रहे।

आसान नहीं था ऋषि का सफर
अयोध्या से इंडियन आइडल तक का सफर ऋषि के लिए आसान नहीं था। ऋषि ने बताया था कि इसके लिए वह अपने मांता-पिता और भगवान श्रीराम के शुक्रगुजार हैं। उन्हें इस बात पर गर्व है कि वह उस पावन धरती अयोध्या में जन्मे हैं। जहां भगवान श्रीराम का जन्म हुआ।


यह भी पढ़ें: Weather Update: यूपी के इन जिलों में तापमान बढ़ने की संभावना, जानिए आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम हाल ?

इंस्टाग्राम पर विराट कोहली हैं फॉलोअर
ऋषि सिंह की बेहतरीन गायकी के मुरीद क्रिकेटर विराट कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो किया है। साथ ही, मैसेज कर उनकी तारीफ भी की। विराट ने मैसेज में बताया कि उन्होंने ऋिषि के विडियोज देखे हैं, जो अमेजिंग हैं। उन्होंने बताया है कि उन्हें ऋषि की सिंगिंग बहुत पसंद आई है। भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं विराट ने। गौरतलब है कि इंस्टाग्राम में विराट कोहली के 215 मिलियन फलोअर्स हैं। जबकि वह सिर्फ 255 लोगों को फॉलो करते हैं। अब उनमें से एक हैं ऋषि सिंह।

इन कंटेस्टेंट ने तय किया फाइनल तक का सफर
इंडियन आइडल शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट हैं शिवम सिंह, ऋषि सिंह, बिदिप्ता चक्रवर्ती, चिराग कोतवाल, देबोस्मिता रॉय और सोनाक्षी कार।

यह भी पढ़ें: Akanksha Dubey: साजिश के तहत आकांक्षा की हुई थी हत्या? योगी को लिखे गए लेटर में हुए कई खुलासे !

Story Loader