लखनऊ

फर्रूखाबाद में तेज रफ्तार ट्रक ने 2 बाइक सवारों को कुचला, प्रतापगढ़ में भी हादसा

फर्रुखाबाद शहर में ही रविवार को दो बड़े सड़क हादसे हुए हैं। जिनमें 4 लोगों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Jan 08, 2023

फर्रूखाबाद में रविवार को 2 बड़े सड़क हादसे हुए हैं। मेला रामनगरिया के गंगा पुल के पास एकअनियंत्रित ट्रक ने 2 बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में दोनों बाइक सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

फर्रुखाबाद के नवाबगंज में कोहरे के चलते एक रोडवेज बस और ट्रक भिड़ गए। हादसे में ट्रक और बस दोनों के चालकों की मौत हो गई। बस में सवार यात्रियों को भी चोटें आई हैं। रोडवेज बस दिल्ली की तरफ जा रही थी, तभी हादसे का शिकार हुई।

ऐटा में ट्रैक्टर ने बाइक को रौंदा
एटा के नगला सेमरा में रविवार को तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर युवक अपनी मां को लेकर जा रहा था। हादसे में महिला की मौत हो घई। हादसे में युवक घायल है।

कौशांबी में एक की मौत
कोशांबी के कोखराज थाना इलाके के ककोढ़ा गांव में कोहरे के कारण एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। बाइक पर दो युवक सवार थे। बाइक सवार एक युवक की हादसे में मौत हो गई। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है।

प्रतापगढ़ में रविवार को एक ट्रक ने दो बाइकों में टक्कर मार दी। कुंडा के गयासपुर में हुए इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। चारों घायलों का सीएचसी कुंडा में इलाज चल रहा है।

Updated on:
08 Jan 2023 09:22 pm
Published on:
08 Jan 2023 09:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर