
तांडव वेब सीरीज को लेकर भड़के संत ,दिया ये बयान
लखनऊ , ( Tandava web series) तांडव वेब सीरीज को लेकर अयोध्या के संत भी भड़के। वेब सीरीज पर प्रतिबंध व कलाकारों पर कार्रवाई की मांग। तपस्वी छावनी के संत स्वामी परमहंस दास का बयान। वेब सीरीज में किया गया भगवान राम और भगवान शिव का अपमान। धर्म का किया गया अपमान। परमहंस ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से किया सवाल। मुस्लिम धर्मगुरु छोटी-छोटी बातों पर जारी करते हैं फतवे लेकिन जब हिंदू देवी देवताओं का होता है अपमान तो यही धर्मगुरु चुप रहते हैं।
मुस्लिम धर्मगुरु की तरफ से नहीं आती कोई प्रतिक्रिया। क्या इस्लाम में पैसा कमाने के लिए मुस्लिम कलाकारों को हिंदुओं की भावना को भड़काते हैं। हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाते हैं। मुस्लिम धर्म गुरुओं को चाहिए इस तरह की हरकत करने वाले अली अब्बास जफर जैसे लोगों को स्वयं जारी करें गाइडलाइन। ऐसी हरकत करेंगे तो इस्लाम से किया जाएगा खारिज और अगर ऐसा नहीं होता है हिंदू धर्म गुरु भी सक्षम।
स्वयं उठाएंगे हथियार। हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास का बयान। तांडव वेब सीरीज दुर्भाग्यपूर्ण वेब सीरीज। सनातन धर्म संस्कृति मजाक उड़ाना कमेंट करना उचित नहीं। महंत राजू दास ने भी किया सवाल। वेब सीरीज में काम करने वाले कलाकार क्या अन्य धर्म को लेकर कर सकते हैं कमेंट या कर सकते हैं मजाक। अगर करते हैं तो हो जाएगा कत्लेआम। सनातन धर्म के बारे में कुछ बोलने वाला नहीं है इसलिए मुस्लिम धर्म के कलाकार उड़ाते हैं मजाक। इस बेव सीरीज पर लगना चाहिए प्रतिबंध। इन लोगों के खिलाफ होनी चाहिए सख्त से सख्त कार्रवाई। अगर ऐसा नहीं हुआ तो जिस तरह से बनी है वेब सीरीज तांडव। अयोध्या के सन्त भी करेंगे तांडव- महंत राजू दास।
Published on:
18 Jan 2021 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
